सुराना कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह : इंटीरियर डिजाइनर समीना फारूकी हुई सम्मानित, लायन्स क्लब के आयोजन

भिलाई। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सुराना कॉलेज दुर्ग में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह आयोजन लॉयंस क्लब विमेंस दुर्ग के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर इंटीरियर डिजाइनर समीना फारूकी को सम्मानित किया गया। समीना के पति फाकिर फारूकी भी जाने माने आर्किटेक्ट हैं। इससे पहले समीना दिल्ली की संस्था से देश की सौ सर्वश्रेष्ठ प्रोफेशनल महिलाओं में चुनी गई थीं।