फैशन डिजाइनर से रेप: मुंबई घूमने गई थी युवती… व्यवसायी दोस्त ने रुकवाया घर पर… फिर मौका पाकर किया दुष्कर्म, अब आरोपी फरार

फैशन डिजाइनर से रेप

क्राइम डेस्क। दिल्ली (Delhi) की एक फैशन डिजाइनर ने अपने व्यवसायी मित्र पर उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया है. इस महिला आरोप है कि जब वह मुंबई स्थित उसके घर रहने गई उसी दौरान उसके साथ रेप किया गया. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है.

महिला को अपने दोस्त पर भरोसा करके उसके घर रहना महंगा पड़ गया. जब वह मुंबई में अपने दोस्त के घर रहने का फैसला कर रही थी तब उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसके साथ नए शहर में क्या होने वाला है. पुलिस ने बताया कि महिला की उम्र 28 वर्ष है और वह मुंबई शहर घूमने के लिए गई थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस महिला ने बुधवार को शिकायत दर्ज कराया है जिसमें उसने कहा है कि वह पहली बार मुंबई गई थी और इस दौरान अपने व्यवसायी दोस्त के घर रुकी. इस व्यवसायी का घर मुंबई के पश्चिमी उपनगरीय इलाके खार में है.

पहले घर में दी रहने की जगह, फिर किया रेप
महिला ने बताया कि व्यवसायी दोस्त के घर रुकने के दौरान उसका रेप किया गया और उसे प्रताड़ित किया गया. आरोपी ने उसके साथ मार-पीट भी की. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता यानी की आईपीसी की धारा 376 (रेप), 354 ए (यौन उत्पीड़न), 354 बी (यानी महिला के कपड़े उतारने की मंशा के साथ मारपीट करना या आपराधिक कृत्य करना), धारा 323 (चोट पहुंचाना) औऱ धारा 509 के तहत केस दर्ज किया गया है.

फरार आरोपी की पुलिस को है तलाश
बताया जा रहा है कि आरोप फिलहाल फरार है. पुलिस ने गुरुवार को यह केस दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. मामले की कानूनी जांच चल रही है. अभी हालांकि यह जानकारी पता नहीं चल पाई है कि आरोपी व्यक्ति से पीड़िता की जान-पहचान कैसे हुई थी.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG में डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए CRPF अधिकारी,...

अंबिकापुर। जिले में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. अबकी बार सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने फ्रॉड कॉल के चक्कर में आकर 22...

शाही शादी में रायपुर की ED टीम का छापा,...

भिलाई। जयपुर के कूकस इलाके के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में एक शाही शादी में रायपुर ईडी की टीम ने छापा मारा। बताया...

बस्तर में भारी बारिश से भू-स्खलन, कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन...

जगदलपुर। बस्तर में कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रैक किनारे स्थित मिट्टी और चट्टान कटकर ट्रैक...

आत्मनिर्भर बनने महिलाओं को किया जागरूक, श्रुति फाउंडेशन ने...

दुर्ग। श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था ने महिला स्व सहायता समूहों की बहनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। रूपलता साहू संस्था की दुर्ग जिला...