CG – दूसरे राज्य जाकर काम करना चाहता था बेटा… गुस्से में आकर पिता ने सीने पर चला दी तीर… युवक घायल, इलाज जारी

दूसरे राज्य जाकर काम करना चाहता था बेटा, गुस्से में आकर पिता ने सीने पर चला दी तीर

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक युवक पर तीर से हमला किया गया है। और ये हमला युवक के पिता ने किया है। पिता ने तीर धनुष से बेटे के सीने पर वार कर दिया। जिसके बाद तत्काल बेटे को को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, बलंगी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गुडरू गांव में बेटा दूसरे राज्य जाकर मजदूरी करने की जिद कर रहा था। जो कि, पिता मंजूर नहीं था, इसी बात को लेकर अक्सर दोनों में विवाद होता रहता था। आज जब बेटे ने एक बार फिर बेटे ने अपनी इच्छा जताई तो दोनों में विवाद हुआ। जिसके बाद गुस्से में आकर पिता ने बेटे पर तीर धनुष से हमला कर दिया। फिलहाल बेटे की स्थिति अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है।