महिला प्रिंसिपल और टीचर ने स्कूल में कई बार बनाए फिजिकल रिलेश… दोनों हो गए बर्खास्त… एक-दूसरे पर जासूसी का आरोप भी लगाया

क्राइम डेस्क। आज हम आपको अपराध के ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे है, जिसे पढ़ आपका इस पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा. यह मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पढ़िए की आखिरी यह मामल है क्या?

इस मामले में एक पुरुष टीचर औ महिला प्रिंसिपल ने स्कूल में संबंध बनाए, ऐसा उन दोनों ने एक बार नहीं बल्कि स्कूल परिसर में कई बार किया. वहीं, बाद में दोनों ने एक- दूसरे पर जब आरोप-प्रत्यारोप लगाए तो यह मामला सबके सामने आया, जिसके बाद दोनों पर कार्रवाई की गई और दोनों को नौकरी से निकाल दिया गया.

इस मामले से जुड़ी महिला प्रिंसिपल का नाम डाना सीमंस है और पुरुष टीचर का नाम चार्ल्स है. इस मामले में महिला प्रिंसिपल सीमंस ने पहले पुरुष टीचर चार्ल्स पर जासूसी का आरोप लगाया. सीमांस को डर था कि चार्ल्स ने बैंक्स काउंटी बोर्ड ऑफ एजुकेशन के उन डिटेल्स तक पहुंच बना ली है जो अभी तक गुप्त थी, लेकिन इसके बदले में चार्ल्स ने खुलासा कर दिया कि वो और महिला प्रिंसिपल सीमंस दोनों रिलेशन में हैं.

दरअसल, महिला प्रिंसिपल सीमंस को पुरुष टीचर चार्ल्स पर शक था कि वह उसके ऑफिस से गुप्त जानकारी ले रहा है, इसके चलते ही उसने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से कर दी. वहीं, टीचर ने इस मामले में एक हैरान कर देने वाली बात का खुलासा कर दिया. बता दें कि यह मामला जॉर्जिया का है.

इसके बाद पुरुष टीचर चार्ल्स ने इसे साबित करने के लिए सीमंस के साथ अपनी कुछ प्राइवेट फोटो शेयर कर दी. कहा जा रहा है कि चार्ल्स की पत्नी को इसके बारे में सब कुछ पता था और उसने ही सीमांस और चार्ल्स को मिलवाया था. इसके साथ ही उसने उसके पति और सीमांस को संबंध बनाते हुए भी देखा था.

इस मामले में चार्ल्स की बीवी का कहना है कि महिला प्रिंसिपल सीमंस ने उसके पति चार्ल्स को इसके लिए प्रमोशन का लालच भी दिया था. मिली जानकारी के मुताबिक, सीमंस और चार्ल्स पहले दोस्त थे, लेकिन फिर जांच के दौरान पता चला कि दोनों में फिजिकल रिलेशन भी था.

महिला प्रिंसिपल सीमंस ने कहा कि चार्ल्स की बीवी ने दोनों की मुलाकात करवाई थी. वहीं, जांच में सभी सबूत सामने आए और इस बात का खुलासा हुआ कि महिला प्रिंसिपल सीमंस और पुरुष टीचर चार्ल्स के बीच संबंध थे. अभी फिलहाल दोनों को नौकरी से निकाल दिया गया है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देश पर रेंज स्तरीय...

दुर्ग। दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में आज रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सीसीटीवी फुटेज संग्रहण, विश्लेषण एवं...

CG – सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: पुलिस ने गार्डन...

Sex racket busted बिलासपुर। बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने कोन्हेर गार्डन के आसपास विशेष चेकिंग अभियान चला कर देह व्यापार में लिप्त तीन महिलाओं के...

सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री...

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के घोयनबहारा में आयोजित सूरमाल साहू समाज के सामूहिक आदर्श विवाह स्वर्ण जयंती...

CG – शिक्षिका ने समझौते के लिए रखी धर्म...

Teacher kept the condition of changing religion for settlement बिलासपुर। बिलासपुर के इंजीनियर पति ने मध्यप्रदेश में पत्नी द्वारा दर्ज दहेज प्रताड़ना के मामले में...

ट्रेंडिंग