Bhilai Times

CG में एक ही दिन में दो जगहों में लगी भीषण आग: शाॅपिंग काम्पलेक्स और टाईल्स गोदाम में लगी आग… महिलाओं सहित कई लोगों ने फर्स्ट फ्लोर की खिड़की से कूदकर बचाई जान… 3 लोगों की हुई मौत, देखिए VIDEO

CG में एक ही दिन में दो जगहों में लगी भीषण आग: शाॅपिंग काम्पलेक्स और टाईल्स गोदाम में लगी आग… महिलाओं सहित कई लोगों ने फर्स्ट फ्लोर की खिड़की से कूदकर बचाई जान… 3 लोगों की हुई मौत, देखिए VIDEO

CG में एक ही दिन में दो जगहों में लगी भीषण आग

कोरबा/रायगढ़। छत्तीसगढ़ में एक ही दो जगह भीषण आग लगने की खबर आई है। पहला मामला कोरबा में हुआ है वही दूसरा मामला रायगढ़ का है। कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शाॅपिंग काम्पलेक्स में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। काम्पलेक्स के पहले तल्ले की खिड़की से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। बताया जा रहा हैं कि काॅम्पलेक्स के पहले फर्स्ट फ्लोर पर कपड़े की दुकान में आग लगी थी। जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंचती, इतने देर में आग ने पूरे काम्पलेक्स को अपनी चपेट में ले लिया।

वहीं रायगढ़ में राम निवास चौक के पास राधे के टाईल्स गोदाम में आग गई। आग की लपटे तेजी से बढ़ती जा रही है। जिसके कारण आस-पास की दुकानों को भी नुकसान पहुंच रहा है। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई हैं।

पहला मामला –

पूरा घटनाक्रम कोरबा के कोतवाली थाना के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा हैं कि आज दोपहर अचानक ट्रांसपोर्ट नगर स्थित काम्पलेक्टस के उपरी हिस्से में आग लग गयी। बताया जा रहा हैं कि प्रथम तल पर साहेब रेडिमेड कपड़ो की दुकान में शार्ट सर्कीट से आग लगी। इसके बाद जब तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता, इतनी देर में आग ने भीषण रूप ले लिया। देखते ही देखते आग उपर से नीचे काम्पलेक्स के दूसरे दुकानों तक पहुंच गयी। इस दौरान उपर भीषण आग में दुकान के कर्मचारी और आम लोग फंस गये थे। जिन्हे निकालने और आग पर काबू पाने के लिए दमकल को बुलाया गया।

लेकिन दमकल पहुंचने से पहले ही आग की लपटे और जहरीले धुंए से परेशान लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए काम्पलेक्स के पहली मंजिल की खिड़की से नीचे कूदकर जान बचाई। इस घटना में करीब आधा दर्जन महिला और पुरूषों ने आनन फानन में कूदकर अपनी जान बचायी। इस दौरान उपर कई लोग फंसे रहे, जिन्हे मौके पर पहुंची दमकल की टीम द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू कर नीचे उतारा गया। बताया जा रहा हैं कि इस आगजनी की घटना में काम्पलेक्टस में सचांलित कई दुकान जल गये हैं। जिसमें करोड़ो रूपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही हैं। इस घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी हैं। बताया जा रहा हैं मरने वालों में एक महिला और दो पुरूष हैं। घटना की जानकारी के बाद कलेक्टर संजीव झा और एसपी यू.उदय किरण मौके पर पहुंच गये थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। जिला अस्पताल मेें भर्ती घायलों में बुरी तरह से धुंए की चपेट में आकर झूलसे तीन लोगों की मौत हो गयी हैं।

दूसरा मामला –
राम निवास चौक के पास राधे के टाईल्स गोदाम में तेजी से आग फैलने लगी। यहां पर शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है। हालांकि मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गया है। लेकिन धू-धू कर सारा गोदाम जलकर तबाह हो गया है। गोदाम में रखा सामान भी पूरी तरह से जल गया है।


Related Articles