भिलाई के राधा कृष्ण मंदिर परिसर में खड़ी कार में लगी आग… अग्निशमन टीम ने समय पर पाया काबू, टला बड़ा हादसा

भिलाई। भिलाई में रविवार रात 24 नवंबर 2024 की रात लगभग 12 बजे भिलाई के सेक्टर 6 स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में खड़ी एक कार (क्रमांक CG07AT5689) में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। अग्निशमन कार्यालय दुर्ग ने आग पर काबू पाने के लिए एक अग्निशमन गाड़ी का इस्तेमाल किया और आग को आसपास की दुकानों में फैलने से रोका। अग्निशमन कर्मियों की सावधानी और तत्परता से आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और समय रहते आग पर काबू पाया गया। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, मौके पर दल प्रभारी महेंद्र कुमार चंदेल, अग्निशमन कर्मी- राजेश कुमार, रमेश कुमार, भीष्म कुमार, भूपेश कुमार की मेहनत और त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।