- 4 गाड़ियों को जलाकर वारदात को दिया गया है अंजाम
- चौहान टाउन के फ्लैट नीचे स्थित पार्किंग में वारदात को दिया गया है अंजाम
- चौहान टाउन में रहने वाले माया विनोद, एकता श्रीवास्तव, मुनमुन, एक युवक की बाइक-स्कूटी आग के हवाले
- दो दिन पहले ही चौहान टाउन के दो गॉर्ड को मिली थी धमकी

- एक पूर्व पदाधिकारी पर लग रहे गंभीर आरोप
- देर रात तकरीबन 11.30 बजे की इस आगजनी की घटना से मचा हड़कंप
- चौहान टाउन सोसाइटी से जुड़े पूर्व पदाधिकारी पर उठ रही उंगली

- एक पूर्व पदाधिकारी पर लग रहा आगजनी की वारदात के लिए षड्यंत्र रचने का आरोप
- सोसाइटी के लोगों में जबरदस्त आक्रोश
- चौहान टाउन का चुनाव इसी महीने 27 नवंबर को होना है
- चुनाव से पहले आगजनी की इस वारदात ने पूर्व पदाधिकारी पर उठा दिए कई सवाल

- वारदात से पहले सीसीटीवी कैमरा कर दिया गया था बंद, इसकी भी जांच की उठी मांग
- वर्तमान सोसाइटी अध्यक्ष सागारिका पाढ़ी ने की जांच की मांग
- अध्यक्ष सागारिका समेत अन्य लोगों ने एक पूर्व पदाधिकारी और उसके गुर्गों पर लगाया वारदात को अंजाम देने का आरोप


भिलाई। शहर के सबसे बड़े हाउसिंग कॉलोनी चौहान टाउन में पार्किंग में खड़ी चार गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इस वारदात के बाद चौहान टाउन में हड़कंप मच गया है। पुलिस भी जांच में जुट गई है। 4 गाड़ियों को किसने और क्यों आग के हवाले किया? यह भी लगभग क्लियर हो गया है।



सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने सोसाइटी के पूर्व पदाधिकारी पर आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक, रात तकरीबन 11.30 बजे के आसपास की घटना है। हालांकि, वारदात सीसीटीवी में कैद होने की बात सामने आ रही है, लेकिन जिसके घर पर कैमरा लगा है, उनका कहना है कि कैमरा ऑन नहीं है। यह भी सवालों के घेरे में है। वहीं चौहान टाउन में रहने वाले माया विनोद, एकता श्रीवास्तव, मुनमुन और एक युवक की बाइक-स्कूटी में आग लगी है। लोग इस घटना को लेकर स्मृति नगर पुलिस चौकी भी जाने वाले हैं।

पूर्व अध्यक्ष ने कहा- निष्पक्ष करा लें जांच
चौहान टाउन के पूर्व अध्यक्ष संतोष झा ने कहा- 29 नवंबर 2022 को रात 11:30 बजे चौहान टाउन में जो गाडियों को जलाने वाली घटना हुई उसमें मेरा नाम बेवजह वर्तमान में बिना सर्वसम्मति के कार्यरत पदाधिकारियों द्वारा उछाला जा रहा है। जबकि मैं उस रात अपने घर पर ही था। जिसकी पुष्टि मेरे बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरा से की जा सकती है। G/9 मैं निवासरत मुनमुन सेन गुप्ता की बेटी ने फोन पर मुझे घटना की जानकारी दी थी जहां मैने आग बुझाने का प्रयास किया।

झा ने आगे कहा कि, रात को 11:00 बजे CHPL के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर लिंगराज पाणिग्रही और उनके साथी चौहान टाउन में घूमते हुए देखे गए थे। जबकि उनका निवास स्थान ग्रीन वेली में है। SRWS के पदाधिकारी भी रात को घूमते हुए देखे गए थे। यहां पर यह बताना आवश्यक होगा कि उसी रात लगभग 11:15 बजे चौहान टाउन में चार गाडियां जलाई गई। वर्तमान में कार्यरत पदाधिकारियों ने ही CHPL के कर्मचारियों से या किसी से गाड़ियों में आग लगवाई और मुझे फसाने के लिए मेरा नाम लगा दिया, ताकि मैं चौहान टाउन में होने वाले चुनाव से दूर रह सकूं। चौहान टाउन में इस तरह के आगजनी की यह पहली घटना है जो साजिश के तहत किया गया है।

झा ने वर्तमान पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा की, यह एक सोची समझी साजिश के तहत मेरी सदस्यता SRWS सोसाइटी से यह कह कर रद्द कर दी गई की मेरा इस सोसाइटी में कोई घर नहीं है। जबकि मेरा घर पंजाब नेशनल बैंक से मॉर्गेज पर है जिसमे मैं वर्तमान में निवासरत हूं। गाड़ियों को आग के हवाले करने से पहले इन लोगों ने यह भी नहीं सोचा कि इस टाउनशिप में कितनी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी यदि और भी वाहनों में आग लग जाती। SRWS के जो लोग भी चुनाव लड़ने के इच्छुक थे उनका नाम सदस्यता सूची से हटा दिया गया है और ना ही चुनाव पूर्व कोई आमसभा ली गई। इन पदाधिकारियों द्वारा मेरे खिलाफ अनेक उच्च अधिकारियों को झूठे पत्र सौंपे गए ताकि मैं चुनाव प्रक्रिया से बाहर हो जाऊं।


