CG – कलेक्टर ऑफिस में लगी आग: डिप्टी कलेक्टर के केबिन में रखे फर्नीचर और अहम दस्तावेज जलकर हुए खाक… एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा

कलेक्टर ऑफिस में लगी आग

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कलेक्टर कार्यायल में डिप्टी कलेक्टर के चेंबर में अचानक आग लग गयी। घटना की जानकारी जब तक लोगों को होती, तब तक आग ने भयंकर रूप ले लिया और केबिन में रखे फर्नीचर और दस्तावेज जलकर खाक हो गये। उधर घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।

दरअसल, सोमवार सुबह 10:30 पर अधिकारी-कर्मचारी कलेक्ट्रेट ऑफिस में काम करने पहुंचे। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर की चेंबर में धुआं उठता देख लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी। बताया जा रहा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट होने के बाद दस्तावेज में पहले आग लगी उसके बाद आसपास सामानों में धीरे-धीरे आग बढ़ती गई।

इसके बाद अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने दफ्तर से बाहर निकलने लगे। वहां मौजूद कर्मचारियों ने फायर बिग्रेड को आग की सूचना देने के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग लगने की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को भी दी गई है।

Exit mobile version