Bhilai Times

दुर्ग जिले में बच्चों के ऊपर फायरिंग; बाल-बाल बची जान… दुकान संचालक ने इस बात को लेकर चलाई गोली; एक की आंख में चोट, अन्य 2 घायल; जानिए पूरा मामला

दुर्ग जिले में बच्चों के ऊपर फायरिंग; बाल-बाल बची जान… दुकान संचालक ने इस बात को लेकर चलाई गोली; एक की आंख में चोट, अन्य 2 घायल; जानिए पूरा मामला

  • बिस्किट लेने राशन दुकान गए थे सभी बच्चे
  • दुकानदार के कुत्ते ने बच्चों को दौड़ाया तो बच्चों ने बचाव में पत्थर चलाया
  • दुकानदार ने बच्चों से दुर्व्यवहार कर 12 बोर के राइफल से फायरिंग की
  • एक की आंख में लगी गोली के छीटें अन्य तीन घायल

भिलाई। दुर्ग जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरहसल एक पालतू कुत्ते ने कुछ बच्चों को भौंका और दौड़ाया तब बच्चों ने डरकर अपना बचाव करने के लिए पत्थर उठाकर कुत्ते के तरफ फेंका। इस बात को लेकर कुत्ते के मालिक व दुकान संचालक ने बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया।

बताया जा रहा है कि, राशन दुकान जा रहे बच्चो को कुत्ता काटने के लिए दौड़ रहा था। अपने बचाव करने बच्चो ने पत्थर उठाकर कुत्ते को मारने का प्रयास कर अपना बचाव किया। इसे लेकर दुकान संचालक ने बच्चो को गाली गलौज कर 12 बोर के रायफल से फायरिंग कर दिया।

घटना में एक बच्चे को आंख में गोली लगी। जिसे उपचार कराने रायपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नंद किशोर टंडन ने बताया कि, सोमवार की देर रात ढांचा भवन कुरूद में 12 बोर के रायफल से दबंगो ने फायरिंग कर मोहल्ले में ख़ौफ़ पैदा किया जा रहा है। तीन चार बच्चे बिस्किट लेने नागेंद्रर सिंह के किराना दुकान जा रहे थे।

इस दौरान उनके कुत्ते ने बच्चो को दौड़ाने आ रहा था। बच्चो ने अपना बचाव के लिए पत्थर उठा लिया। जिसे देख बसन्त ने बच्चो से गाली गलौज करने लगा। इसी में नागेंद्र सिंह ने मकान के छत में चढ़कर 12 बोर रायफल से गोली चला दी। घटना में नीचे खड़े युवक अजमेर सिंह को गोली का छीटा आंख में लगा। आंख में अजमेर को गंभीर चोट आई है। जिसका आज ऑपरेशन होना है।

निशाना चूक जाने से बड़ी घटना टल गई अन्यथा बच्चे की मौत भी हो सकती थी। इसके अलावा मिनाल, निश्चय को भी मामूली चोट आई है। गोली चलने की खबर मिलते ही जामुल पुलिस पहुंची और फायर करने वाले को अपने साथ थाने लेकर गई। टीआई जामुल याकूब मेनन ने बताया की फायरिंग करने वाले के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है।


Related Articles