दुर्ग में आज फ्लावर शो: फूलों का दिखेगा शानदार कलेक्शन…भूपेश सरकार की योजनाओं की लगाई जाएगी प्रदर्शनी, स्पर्धा में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को मिलेगा पुरस्कार, कैबिनेट मंत्री डहरिया करेंगे उद्घाटन

भिलाई। दुर्ग नगर पालिक निगम तीसरी बार राजेन्द्र पार्क में भव्य फ्लावर शो का आयोजन 27 फरवरी रविवार को सुबह 11 बजे से कर रहा है। इस कार्यक्रम में अतिथि नगरीय प्रशासन डॉ.शिव विकास मंत्री शिव कुमार डहरिया होंगे। अध्यक्षता अध्यक्ष छग स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन व विधायक अरुण वोरा करेंगे।

वहीं विशिष्ट अतिथिउपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग आरएन वर्मा, महापौर धीरज बाकलीवाल महापौर, आयुक्त हरेश मंडावी आयुक्त, राजेश यादव, पूर्व विधायकद्वय प्रदीप चौबे व प्रतिमा चन्द्राकर, अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी गया पटेल, प्रदेश अध्यक्ष – छत्तीसगढ़ प्रोफेशनर कांग्रेस क्षितिज चंद्राकर व पर्यावरण प्रभारी सत्यवती वर्मा होंगे।

इस फ्लावर शो में शासन की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए मॉडल तैयार किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ योजना, पौनी पसारी योजना गोधन योजना, श्री धन्वन्तरी मेडिकल, गौठान अनेक प्रजाति के फूलों व फलों की प्रदर्शनी की प्रतियोगिता होगी।

यहां प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्टॉल भी बनाए गए हैं, जहां प्रतिभागी अपना पंजीयन कराकर भाग ले सकेंगे। निगमायुक्त हरेश मंडावी ने शहर की आम जनता से शो का लाभ उठाने अपील की है।

Exit mobile version