विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग: कर्नल सोफिया ने बताया – सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा पाकिस्तान, भारतीय सेना दे रही मुहतोड़ जवाब, S-400 सेफ, पाक कर रहा झूठे दावे

नई दिल्‍ली। भारत और पाकिस्तान में जंग के हालात बने हुए हैं. पाक ने भारत के नागरिकों और धार्मिक स्‍थलों पर हमला करना शुरू कर दिया है. इस बीच विदेश मंत्रालय (MEA) और सेना की फिर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई है. इस ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्‍तान लगातार उकसावे वाले कदम उठा रहे है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्‍तान लगातार हमला कर रहा है. पाकिस्‍तान, भारत के सैन्‍य ठिकानों को निशाना बना रहा है. बीती रात 1 बजकर 40 मिनट पर पाकिस्‍तान ने सिरसा बेस को निशाना बनाते हुए मिसाइल से हमला किया.

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, ‘पाकिस्तान ने पूरे बॉर्डर पर तेजी से गोलीबारी जारी रखी है. ड्रोन और फाइटर जेट का इस्तेमाल कर नागरिकों और सैन्‍य ढांचों को निशाना बनाया जा रहा है. भारत ने जवाबी हमले किए हैं. पाकिस्तान की फॉरवर्ड पोस्ट में सैनिकों का डिप्लॉयमेंट बढ़ रही है, जो भड़काने की कोशिश है.

पाकिस्‍तान के हमलों का भारत ने सुनियोजित जवाब दिया है. रेडार साइट, हथियार भंडार को चुनकर निशाना बनाया गया. रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमयारखान, शुकूर, चुनिया में पाक के सैन्य ठिकानों पर एयर लॉन्च और लड़ाकू जेट पर प्रहार किए गए हैं. पसूर रडार साइट और सियालकोट का एविएशन बेस को भारतीय सेना ने टारगेट किया. इस कार्रवाई ने कम से कम कोलेट्र्ल डैमेज की क्षति सुनिश्चित की.

पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपयोग किया. ताकि वे अपनी गतिविधयां छिपा सकें. ऐसी चालों ने भारतीय वायु प्रतिरक्षा तंत्र को अत्यअधिक संयम के साथ कार्य करने के लिए विवश किया.

S-400 सेफ, पाक कर रहा झूठे दावे
पाकिस्‍तान ने यात्री विमान की आड़ लेकर उसका दुरुपयोग किया. पाक ने गलत दुष्प्रचार भी किया कि भारत के कई एयर डिफेंस सिस्‍टम और सैन्‍य ठिकानों को उसने नुकसान पहुंचाया है. कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान सबूत दिखाकर पाकिस्‍तान के झूठे दावों की पोल खोल दी. उन्‍होंने बताया, ‘पाकिस्तान ने दुष्प्रचार का इस्तेमाल किया. आदमपुर में एस-400 प्रणाली, सूरतगढ़ और सिरसा के हवाई अड्डों, नगरोटा के ब्रह्मोस बेस, चंडीगढ़ के गोला बारूद सेंटर को नष्ट करने की अफवाहें फैलाई है. सोशल मीडिया के सहारे पाकिस्‍तान ऐसी अफवाह फैला रहे हैं. भारत इसे खारिज करता है. भारत को कोई भी नुकसान अभी तक पाकिस्‍तान नहीं पहुंचा पाया है.

Exit mobile version