जयपुर। जयपुर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मर्सिडीज को एक कार ने टक्कर मार दी। हादसा जिस कार से हुआ उसे एक युवती चला रही थी। हालांकि, हादसे में राजे को चोट नहीं आई है। हादसे के बाद युवती ने पूर्व सीएम से माफी मांग ली, इस पर उन्होंने युवती को सावधानी से कार चलाने की सलाह दी।
जानकारी के अनुसार घटना विद्याधर नगर थाना इलाके के बियानी कॉलेज के पास की है। पूर्व सीएम अपने आवास की ओर जा रही ही थी। इस दौरान एक कार ने उनकी मर्सिडीज कार को टक्कर मार दी। इससे कार के गेट को नुकसान भी हुआ है। हादसे के तुरंत बाद लड़की ने कार से बाहर आकर माफी मांगी, राजे ने भी कोई बात नहीं कहकर माफ कर दिया और सावधानी से कार चलाने की सलाह दी।
हादसे की जानकारी लगने पर विद्याधर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान राजे ने पुलिस अधिकारियों से कोई कार्रवाई नहीं करने को कहा। पूर्व मुख्यमंत्री की कार को टक्कर मारने के बाद युवती काफी डर गई थी, इस कारण राजे और अन्य पुलिस अधिकारियों ने उसे समझाया और आराम से घर जाने की बात कही।