पूर्व विधायक का निधन

महासमुंद। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है, महासमुंद के पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव मकसूदन लाल चंद्राकर का आज सुबह निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा उनके गृहग्राम लभराखुर्द से निकली। उनकी शव यात्रा में काफी लोग शामिल हुए। 83 साल के मकसूदन लाल चंद्राकर कांग्रेस के वरीष्ठतम नेताओं में गिने जाते थे।
