
बालोद। बालोद निवासी पूर्व प्रधान पाठक एवं अधिवक्ता भारत भूषण साहू का बुधवार दिनांक 30 नवंबर 2022 को आकस्मिक निधन हो गया है। स्व. भारत भूषण साहू भरदाकला, अर्जुन्दा, गुंडरदेही जिला-बालोद के निवासी थे। उनकी अंत्येष्टि आज दोपहर 12:00 उनके गृह ग्राम भरदाकला में संपन्न होगा। दिवंगत भारत भूषण साहू क्रांति भूषण साहू पूर्व सरपंच के पिता है।

