CG

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बड़ी कार्रवाई हुई है। दो शिक्षक सहित शिक्षा विभाग के चार कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने सभी की बर्खास्तगी का आदेश जारी किया है। मामला जशपुर का है, जहां स्कूल में लम्बे समय से नदारद दो शिक्षक, एक बाबू और एक भृत्य की सेवा खत्म कर दी गयी है। जांच प्रतिवेदन के आधार पर जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने शिक्षा विभाग को इन लापरवाह शिक्षकों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे।