भिलाई। क्रिप्टो करेंसी के नाम पर व्यापारी के साथ ठगी करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर धारा 420 के तहत कार्रवाई की है।
दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि शनिचरी बाजार दुर्ग निवासी व्यापारी लगन जैन की लोहा एल्यूमिनियम की जेवरा सिरसा में फैक्ट्री है। मोबाईल नंबर पर अज्ञात मोबाइल धारक का मैसेज आया और स्वयं को क्रिप्टो करेन्सी का एक्सपर्ट बताने लगा। पीड़ित को रुपए इनवेसट करने का मैसेज भेजा इसके अलावा टेलीग्राम के पब्लिक ग्रुप प्रोजेक्ट में जुडने का भी आरोपी ने लिंक भेजा और रुपए का डिमांड किया। क्रिप्टो करेंसी के लिंक ओपन करने के बाद हजार रुपए का खाता खुलवाया गया। फिर दूसरे एकाउंट नंबर पर तीन हजार ट्रांसफर किया गया।
इसी तरह अलग-अलग नंबर पर आरोपी के कहने पर 42 हजार 250 रुपये ट्रांसफर किया गया। आरोपी मोबाइल धारक ने पीड़ित व्यापारी को फिर से क्रिप्टो करेंसी के खाते में 5000 रुपए ट्रांसफर करने बोला। नहीं करने पर सारे रुपए डूबने का झांसा दिया। परेशान पीड़ित रुपए फिर ट्रांसफर कर दिया। इस तरह लगातार क्रिप्टो करेंसी के नाम पर आरोपी ने रुपए का ठगी किया।