अन्नदाताओं को ठगने वाले यूपी से गिरफ्तार : मछली पालन के नाम पर गांव-गांव में किसानों को ठगा…6 राज्यों में फैला था नेटवर्क, MD और CEO को दुर्ग पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई। फिश फार्मिंग के नाम पर किसानों के साथ ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं छह आरोपी अब भी फरार हैं। घटना का खुलासा करते हुए एएससपी संजय कुमार ध्रुव ने बताया कि फरीदाबाद यूपी निवासी कंपनी के एमडी विजेंद्र कश्यप और बहादुरगढ़ हरियाणा के सीईओ विनय शर्मा के साथ मिलकर 6 राज्यों के किसानों के साथ फिश फार्मिंग के नाम पर ठगी किया है।

फिश फार्च्यून फार्मिंग के नाम पर आरोपियों ने एक चिटफंड कंपनी खोला था। आरोपियों ने छत्तीसगढ़ में सुधीर भंडारी और गुलाब चंद्राकर के साथ मिलकर 94 किसानों से करीब 5 करोड़ 33 लाख रुपए की ठगी किया। इस दौरान इरुगुड़ा गुंडरदेही किसान देवेश चंद्राकर ने घटना की शिकायत मोहन नगर पुलिस से की थी।

पुलिस ने जांच में पाया कि ओम परिसर अप अपोजिट लाइफ केयर दुर्ग में अपना कार्यालय भी खोल कर रखा था। आरोपियों के फरार होने के बाद मध्यप्रदेश के भोपाल में डेरा डाला। वहां पर भी कई किसानों के साथ ठगी किया।

आरोपियों को मोहन नगर पुलिस ने राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से पकड़ कर लाए और 29 जनवरी ट्रांजिट रिमांड पर लाई और कोर्ट में पेश किया और उन्हें पुलिस रिमांड में लिया गया। मामले में पुलिस ने 420 409 34 के तहत आयुर्वेद खिलाफ कार्रवाई की है।

अब भी ये फरार है

पुलिस ने बताया कि फिश फॉर्चून फार्मिंग चिटफंड कंपनी के सीईओ और एमडी गिरफ्तार होने के बाद पांच आरोपी अब भी गिरफ्त से बाहर है। जिसमे सुधीर भंडारी, गुलाब चंद्राकर, भरत मौर्य,मनीष कश्यप, हितेश सोनी, सौरभ कुमार, मनोज त्रिपाठी अब भी फरार है। इनकी चिटफंड कंपनी राजस्थान, बिहार, हरियाणा, एमपी, छत्तीसगढ़, यूपी मैं बड़ा छक्का जाल फैला हुआ है।