रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक बड़े धोखाधड़ी मामले का पर्दाफाश किया है, जिसमें आरोपी दीपक यादव ने दुकान के क्यूआर कोड के स्थान पर कुटरचित क्यूआर कोड लगाकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की। आरोपी ने ग्राहकों से भुगतान के नाम पर पैसे प्राप्त किए और उन्हें दुकान मालिक तक नहीं पहुंचने दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई जारी है।

प्रार्थी जितेश पटेल, जो “संस्कृति डेकोर” नामक दुकान के मालिक हैं, ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में प्रार्थी ने बताया कि वह अपनी दुकान पर पर्दे और कपड़े बेचते हैं। दीपक यादव नामक सेल्समैन 1 नवंबर 2021 से उनकी दुकान पर काम कर रहा था। प्रार्थी के द्वारा एचडीएफसी बैंक शाखा देवेन्द्र नगर में एक खाता खोला गया था, जिसके तहत उन्हें एक क्यूआर कोड दिया गया था, जिससे ग्राहक पेमेंट कर सकते थे। जब प्रार्थी ने अपने व्यवसाय में वृद्धि के चलते कुशल पटेल को पार्टनर बना लिया, तो उन्होंने बैंक से एक और क्यूआर कोड प्राप्त किया।
कैसे हुआ धोखाधड़ी का खुलासा?
दुकान पर आए ग्राहकों को भुगतान करने के लिए कभी नकद तो कभी ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा जाता था। लेकिन, आरोपी दीपक यादव ने चालाकी से प्रार्थी के फर्म के क्यूआर कोड की जगह अपना खुद का क्यूआर कोड भेजना शुरू कर दिया। इस क्यूआर कोड में प्रार्थी के दुकान का नाम भी गलत तरीके से लिखा जाता था। इस प्रकार, दीपक यादव ने कई ग्राहकों से पैसे लेकर उन्हें अपनी बैंक खाते में जमा करवा लिए, लेकिन प्रार्थी को एक भी पैसा नहीं मिला।
धोखाधड़ी की रकम
इस धोखाधड़ी में आरोपी दीपक यादव ने जुलाई 2022 से जनवरी 2025 के बीच ऑनलाइन और नकद भुगतान के रूप में 1,07,000 रुपये की राशि हड़प ली थी। जब प्रार्थी ने जनवरी 2025 में ग्राहकों से भुगतान की मांग की, तो उन्हें यह जानकारी मिली कि ग्राहक कभी नकद, कभी च्वाइस सेंटर और कभी दीपक यादव के द्वारा भेजे गए क्यूआर कोड पर पैसे भेज चुके थे।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना देवेन्द्र नगर पुलिस टीम ने प्रार्थी और उसके भागीदार से पूछताछ की और आरोपी की तलाश शुरू की। टीम द्वारा आरोपी के छिपने के संभावित ठिकानों पर रेड की गई, जिसके बाद दीपक यादव को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने क्यूआर कोड की धोखाधड़ी की थी। आरोपी दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके कब्जे से कुटरचित क्यूआर कोड बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 40/2025 धारा 316(4), 318(4) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
नाम: दीपक यादव
पिता का नाम: जगतराम यादव
उम्र: 31 साल
पता: म.नं. 40/11 संजय नगर, थाना टिकरापारा, रायपुर