साहू समाज में युवा प्रकोष्ठ का नए सिरे से गठन; पवन साहू होंगे प्रदेश संयोजक, संगठन के पूर्व महामंत्री प्रेमकिशन साहू को बनाया सलाहकार, वेदव्यास साहू होंगे प्रदेश संगठन महामंत्री, यशवंत साहू बनाए गए मीडिया प्रभारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ में युवा प्रकोष्ठ प्रकोष्ठ का नए सिरे से गठन किया गया है। छत्तीसगढ़ साहू संघ युवा प्रकोष्ठ में काम करने वाले युवाओं को मौका दिया गया है। यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंग साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन कुमारी साहू, अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप साहू की अनुसंशा पर नियुक्ति की गई है।

रायपुर संभाग के पूर्व संयोजक पवन साहू के बेहतरीन और उत्कृष्ठ कार्यों को देखते हुए उन्हें प्रदेश संयोजक युवा प्रकोष्ठ का जिम्मा सौंपा गया है। पवन साहू लगातार समाज के युवाओं के लिए बेहतर काम कर रहे हैं, जिसका लाभ अब प्रदेशभर के साहू समाज के युवाओं को मिलेगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंग साहू की ओर से जारी आदेश में रायपुर देवपुरी के रहने वाले पवन साहू को प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया है। उनके अलावा सारंगढ़ निवासी वेदव्यास साहू को संगठन महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है।

साहू युवा प्रकोष्ठ के पूर्व संगठन महामंत्री इंजीनियर प्रेमकिशन साहू को प्रमोट करते हुए उन्हें साहू युवा प्रकोष्ठ का सलाहकार नियुक्त किया गया है। वहीं मीडिया का काम अब भिलाई के रहने वाले यशवंत साहू देखेंगे। उनके साथ लवन बलौदाबाजार के रॉकी साहू भी मीडिया विभाग संभालेंगे। युवा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश संयोजक आनंद साहू ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने समाज के वरिष्ठों का आभार व्यक्त किया है।

इन्हें मिली जिम्मेदारी
साहू युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पवन साहू ने बताया कि समाज में युवाओं को संगठित करने के लिए हमने पहले दिन से ही काम शुरू कर दिया है। समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री टहल सिंग साहू जी, युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप साहू जी के आशीर्वाद, मार्गदर्शन में बेहतर काम करेंगे। 21 लोगों की सूची जारी हुई है। उनमें प्रदेश सह संयोजक का जिम्मा 7 लोगों को दिया है। इनमें राजिम गरियाबंद के राजू साहू, महासमुंद के दुलीकिशन साहू, बालोद के पंकज चौधरी, रायपुर के प्रवीण साहू, धमतरी के हिरेंद्र साहू, सूरजपुर के लालजी साहू, बिलासपुर के पुष्पेंद्र साहू को प्रदेश सह संयोजक बनाया गया है।

वहीं 7 युवाओं को प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। इनमें महासमुंद के युगलकिशोर साहू, मुंगेली के राकेश साहू, नरहरपुर की शिल्पा साहू, कोरबा के भूपेंद्र साहू, राजिम गरियाबंद के विरेंद्र कुमार साहू, सिमगा बलौदाबाजार के हेमंत साहू और बैकुंठपुर कोरिया के महेश साहू को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। प्रदेश संयुक्त सचिव का जिम्मा हरीश साहू को दिया गया है। वहीं प्रदेश प्रचार सचिव की जवाबदारी लवन बलौदाबाजार के रॉकी साहू और भिलाई के वरिष्ठ पत्रकार यशवंत साहू (भिलाई टाइम्स) की होगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – TI सस्पेंड: बिना सुचना दिए थाना प्रभारी...

TI suspended अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर एसपी ने लेनदेन और बिना अनुमति के पुलिस टीम को बंगाल भेजने वाले थाना प्रभारी और दो हेड कांस्टेबल...

देव सूर्य मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब: MLA...

भिलाई। आज भिलाई नगर के युवा एवं ऊर्जावान विधायक देवेंद्र यादव ने बिहार के औरंगाबाद जिले के देव स्थित ऐतिहासिक त्रेतायुगीन पश्चिमाभिमुख सूर्य मंदिर...

CM साय ने ली GST विभाग की समीक्षा बैठक:...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय स्थित महानदी भवन में वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विभाग के कार्यों...

CG – प्रिंसिपल की शर्मनाक करतूत: स्कूल के महिला...

Principal's shameful act छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां पर तिल्दा ब्लॉक के समीपस्थ एक शासकीय स्कूल में स्कूल...