सेक्टर-9 हॉस्पिटल कैंपस में खुलेगा जेनेरिक मेडिकल स्टोर: सस्ती दवा देने वाला भिलाई का छठवां स्टोर होगा…विधायक देवेंद्र और मेयर नीरज की पहल से शुरू होने वाला है स्टोर, कमिश्नर ने देखा काम

भिलाई। निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर अल सुबह हुडको क्षेत्र के निरीक्षण के लिए पहुंचे। शहर के अंतिम वार्ड क्रमांक 70 हुडको में उन्होंने सीवरेज लाइन का जायजा लिया। बीएसपी के पंप हाउस का भी निरीक्षण निगमायुक्त ने किया।

इस दौरान जोन आयुक्त एन आर रत्नेश, प्रभारी कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे, उप अभियंता श्वेता माहेश्वर एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी वीके सैमुअल आदि मौजूद रहे।

हुडको में निगमायुक्त ने सीवरेज लाइन एवं पंप हाउस के वर्किंग की जानकारी ली, सीवरेज के पानी को सक करने के बारे में उन्होंने अधिकारियों से पूछा, पंप हाउस की वर्तमान कार्यप्रणाली से अवगत हुए।

इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था का जायजा अधिकारियों के साथ लिया। जलभराव की स्थिति का मुआयना कमिश्नर ने किया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहें। गली, मोहल्लों के साथ ही प्रमुख सड़कों से कचरा प्रतिदिन उठाना सुनिश्चित करें। इस दौरान निगमायुक्त ने पब्लिक से भी फीडबैक लिया। स्थानीय रहसियों ने समस्याओं से निगमायुक्त को अवगत कराया। बीएसपी क्षेत्र के इलाकों में बीएसपी प्रबंधन से समन्वय बनाकर कार्य करने की उन्होंने निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था बनाए रखना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है, सभी को साथ मिलकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करने की आवश्यकता है।

कचरे को इधर-उधर न फेंककर निर्धारित डस्टबिन में ही डालकर सफाई कर्मचारियों को देने की अपील उन्होंने की है। वही कचरा फैलाने वालों पर जुर्माना की कार्रवाई के निर्देश भी उन्होंने दिए हैं।

श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स योजना के तहत सेक्टर 9 अस्पताल परिसर में जेनेरिक मेडिकल दुकान की अधोसंरचना तैयार विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल की पहल से श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स योजना के तहत भिलाई में छठवां जेनेरिक मेडिकल स्टोर शीघ्र खुलने वाला है। निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने आज मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया।

मेडिकल दुकानों में सस्ती और उच्च गुणवत्ता की दवाइयों के कारण इसकी मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए मेडिकल स्टोर्स का दायरा भी भिलाई निगम क्षेत्र में बढ़ रहा है। छठवां जेनेरिक मेडिकल स्टोर सेक्टर 9 परिसर में खुलेगा। सेक्टर 9 अस्पताल में काफी मरीजों एवं उनके परिजनों का आना जाना रोजाना लगा रहता है।

सेक्टर छेत्र में यह पहला धनवंतरी मेडिकल स्टोर होगा। यहां आने जाने वाले लोगों को सस्ती और उच्च गुणवत्ता की जैनेरिक मेडिसिन उपलब्ध हो पाएगी। प्रभारी कार्यपालन अभियंता श्री दुबे ने बताया कि मेडिकल स्टोर्स की अधोसंरचना तैयार हो गई है तथा फर्निशिंग भी हो चुका है, कुछ प्रक्रियाओं के बाद इसका शुभारंभ शीघ्र किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG News : 10वीं-12वीं में फेल छात्रों के लिए...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर है। जो छात्र 10वीं या 12वीं में फेल हो गए थे या अपने ग्रेड...

CG में बारातियों से भरी बस पलटी, तीन लोगों...

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की...

छत्तीसगढ़ के पेंशनरों के लिए खुशखबरी, साय सरकार ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी है। साय सरकार ने राज्य के पेंशनरों की महंगाई राहत की दर में वृद्धि का आदेश जारी...

निर्यात कर का विरोध : महापौर से मिला BSP...

भिलाई नगर। निर्यात कर को लेकर बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को अध्यक्ष रतन दासगुप्ता के नेतृत्व में महापौर नीरज...

ट्रेंडिंग