IPL के LIVE मैच में प्यार का इजहार: लड़की ने घुटनो पर बैठकर किया ब्वायफ्रेंड को प्रपोज… वायरल हुआ वीडियो, देखिए

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की जीत सुर्खियां बनती, उससे पहले उसके एक फैन की लव स्टोरी ने सबका ध्यान खींच लिया. मुकाबला जारी ही था. नतीजा अभी निकला भी नहीं था कि पुणे के स्टेडियम में मौजूद RCB के एक फैन (RCB Fan) पर लड़की दिल हार बैठी. उसने उससे अपनी मोहब्बत का इजहार किया. घुटनों पर बैठ गई और प्रपोज़ किया.

ज्यादातर मामलों में घुटनों पर बैठने का काम लड़के करते हैं. लेकिन, यहां केस उलटा रहा. RCB के फैन के लिए उनकी गर्लफ्रेंड ही घुटनों के बल बैठ सरेआम अपने प्यार का इजहार करती दिखी. एक बात साफ है ये प्यार LIVE मैच में हुआ नहीं होगा. इसका सिलसिला लंबा रहा होगा, जिसने स्टेडियम में चेन्नई और बैंगलोर (CSK vs RCB) के मैच के रोमांच के बीच नई उड़ान भरी है.

कहते हैं प्यार छिपता नहीं. और फिर इनका प्यार तो ऑन एयर था. मैदान पर लगे हर कैमरे में इस प्रेमी जोड़े की एक-एक झलक अब कैद थी. कैसे दोनों ने एक दूसरे को देखा. लड़की ने घुटनों के बल बैठ अपने ब्वॉयफ्रेंड, जो कि RCB का फैन था, उसे प्रपोज़ किया. कैसे उसने प्रपोजल स्वीकार किया और फिर लड़की को गले से लगाया. इनके प्यार का ये फसाना टीम के लिए लकी साबित हुआ, क्योंकि एक बेहद अहम मैच में उसने जीत का तराना छेड़ा था.

CSK vs RCB मैच में मिले दो दिल
लाइव मैच में लड़की के ब्वॉयफ्रेंड को प्रपोज करने की तस्वीर ने हर किसी को अपना बना लिया. मैच की कमेंट्री कर रहे दिग्गज क्रिकेटर्स भी इनके प्यार की बातें करते दिखे. भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने तो ट्वीट कर ये तक कह दिया कि अगर ये RCB का फैन अपनी टीम के साथ लॉयल होगा तो अपनी पार्टनर को भी धोखा नहीं देगा.

वसीम जाफर ने जो कहा उसके नतीजे आने के लिए इस प्यार को थोड़ी मोहलत चाहिए. लेकिन, फिलहाल के लिए ये जान लेना ही काफी है कि RCB के फैन की दिखी मोहब्बत की ये दास्तान उसकी टीम के लिए लकी रही है. उसे दोहरी खुशी मिली, जब पहले प्यार मिला और फिर उसकी टीम ने जीत का दीदार भी किया .

पहले भी मैच के दौरान हुए ऐसे प्रपोजल
क्रिकेट के मैदान पर पहले भी इस तरह के प्यार के इजहार हुए हैं. पहले भी ऐसी तस्वीरें IPL के दौरान सामने आईं हैं. और, सबने सुर्खियां भी बटोरी है. उम्मीद यही करेंगे कि क्रिकेट के मैदान से शुरू हुई RCB के फैन की ये प्रेम-कहानी लंबा रास्ता तय करे, जैसे अभी IPL 2022 में उसकी टीम को खिताबी जीत के लिए करना है.


खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में जिला प्रशासन और निगम द्वारा राजेंद्र पार्क...

दुर्ग। जैसी की आप सभी जानते है की हर एक व्यक्ति के जिंदगी में योग कितना महत्वपूर्ण है। दुर्ग कलेक्टर IAS ऋचा प्रकाश चौधरी...

भिलाई निगम क्षेत्र में खेल के माध्यम से वोटर्स...

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत फ्लड लाइट फुटबाल मैच का आयोजन 18 अप्रेल 2024 को संध्या समय 6...

रायपुर में इंटर स्कूल कराते चैंपियनशिप में रिसाली के...

रायपुर, रिसाली। राजधानी रायपुर के रामनगर कोटा के एक निजी स्कूल में इंटर स्कूल कराते प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 13 और 14 अप्रैल को...

CG – कोच की मौत: खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे...

खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे कोच की अचानक हुई मौत रायपुर। छत्तीसगढ़ के जोरा स्थित न्यू इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते वक्त...

ट्रेंडिंग