दिनदहाड़े गोली मारकर छात्रा की हत्या: एग्जाम देकर कॉलेज से घर जा रही थी BA की छात्रा… बाइक सवारों ने सिर पर मारी गोली… मौके पर ही हो गई मौत, आरोपी तमंचा छोड़कर हुए फरार

Girl student shot dead in broad daylight

क्राइम डेस्क। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जालौन (Jalaun) में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां पर दो बाइक सवारों ने छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं, मौके से हमलावर तमंचा छोड़कर भाग गए. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. बदमाशों ने थाने से 200 मीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया है.

दरअसल, यह पूरा मामला एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोटरा तिराहे का है. रोशनी अहिरवार एट में बने राम लखन पटेल महाविद्यालय में बीए की परीक्षा देने के आई हुई थी. जब वह परीक्षा देकर अपने घर वापिस जाने के लिए कोटरा तिराहे की तरफ जा रही थी. तभी पल्सर बाइक पर सवार दो युवक तमंचा लेकर उसके पास पहुंचे. जिसमें एक युवक ने उसकी सिर पर तमंचे से गोली मार दी और मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई.

घटना के बाद इलाके में फैली दहशत
दिनदहाड़े छात्रा की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं कुछ लोग युवकों को पकड़ने के लिए दौड़े मगर पल्सर सवार युवक मौके पर तमंचा छोड़कर भाग गए. घटना की जानकारी मिलते ही एट पुलिस मौके पर पहुंची, जो मामले की जांच में जुट गई. इस घटना के बाद इलाके का बाजार बंद हो गया, साथ ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवकों ने जिस जगह घटना को अंजाम दिया है, वहां से थाना महज 200 मीटर की दूरी पर है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बताया कि यह घटना एट थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. पुलिस को मौके से तमंचा और कुछ अहम सबूत भी मिले हैं.चार टीमें बनाई गई है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

मामूली विवाद पर चाकू से वार, दुर्ग पुलिस ने...

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने थाना पुरानी भिलाई में चाकू मारकर फरार हुए एक आरोपी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामूली...

साय कैबिनेट की बैठक: किसानों, कर्मचारियों और राज्य के...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।...

भिलाई निगम आयुक्त ने निर्माणाधीन उद्यान: नाला सफाई और...

भिलाई। भिलाई निगम द्वारा क्षेत्र के जोन क्रं. 01 नेहरू नगर, वार्ड क्रं. 02 जुनवानी दीनदयाल कालोनी, स्मृति नगर और त्रिवेणी नगर में उद्यान...

दुर्ग पुलिस का वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान, 167...

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने 29-30 जून की रात जिलेभर में स्थाई और गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सभी...