CG – गर्ल्स कालेज की छात्रा ने हॉस्टल में की खुदकुशी: एग्जाम खराब जाने पर बीकॉम की छात्रा थी परेशान… अगले दिन हॉस्टल में फांसी पर लटका मिला शव… जांच में जुटी पुलिस

गर्ल्स कालेज की छात्रा ने हॉस्टल में की खुदकुशी

रायपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित डिग्री गर्ल्स कालेज की सेकंड ईयर की छात्रा ने कालीबाड़ी स्थित कन्या छात्रावास में अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा का शव पंखे पर फंदे में लटकता मिला। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि छात्रा के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस का कहना है कि प्रथम जानकारी के अनुसार पेपर बिगड़ने से छात्रा परेशान थी। सूचना पर दोपहर बाद पहुंचे छात्रा के स्वजनों ने हंगामा कर दिया। स्वजनों ने पेपर बिगड़ने से खुदकुशी करने की बात से इनकार किया। मामले की गंभीरता से जांच की मांग की है। पुलिस ने छात्रा के शव का पोस्टमॉर्टम कर उसे अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, 19 साल की छात्रा सरिता जोशी डिग्री गर्ल्स कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई कर रही थी। उसकी अभी परीक्षा चल रही थी। एक दिन पहले परीक्षा देकर आने के बाद से वो तनाव में थी। उसका पेपर अच्छा नहीं गया था। छात्रा ने बिगड़े हुए पेपर को लेकर हॉस्टल में दोस्तों और घरवालों से भी बात की थी। सभी लोगों ने उससे आत्मविश्वास दिया और कहा कि वो ज्यादा तनाव न ले।

हॉस्टल के कमरे में सरिता अपनी एक अन्य साथी के साथ रहती थी। उसकी रूममेट को एग्जाम देने के लिए गई थी। जिसके बाद सरिता रूम में अकेली थी। 11 बजे के आसपास हॉस्टल में ही रहने वाली दूसरी युवती उसे मेस में खाना खाने के लिए बुलाने के लिए आई, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। जब उसने कमरे से झांका, तो सरिता फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली।

कमरे के अंदर कुर्सी-टेबल जमीन पर गिरे हुए थे। तुरंत उस छात्रा ने बाकी लड़कियों और हॉस्टल प्रबंधन को इस बात की जानकारी दी। जब हॉस्टल प्रशासन कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी लखन पटेल ने बताया कि एग्जाम खराब जाने से छात्रा के तनाव में रहने की बात सामने आ रही है। हॉस्टल की अन्य लड़कियों ने भी उसके पढ़ाई को लेकर तनाव की बात कही है। उन्होंने कहा कि हमने मोबाइल की भी जांच की, जिसमें उसने घरवालों को पेपर बिगड़ने की बात कही है। परिजनों के बयान से भी यही बात जाहिर होती है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। गर्ल्स हॉस्टल होने के कारण सिटी कोतवाली की महिला इंस्पेक्टर के माध्यम से पंचनामा करवाया गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG ट्रांसफर: कई अधिकारियों के हुए तबादले, GAD ने...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रालय के चार अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है। देखिए सूची...

CBSE बोर्ड रिजल्ट: 10वीं में लावण्या ने हासिल की...

भिलाई। सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया। जिसमें दुर्ग जिले की बेटी लावण्या यादव ने 10वीं...

साय कैबिनेट ब्रेकिंग: विष्णुदेव मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म… बैठक...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव मंत्रिपरिषद की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमे कई फैसले लिए...

रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर सुसाइड केस : पति का था...

बिलासपुर. रेलवे कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी के आत्महत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि...

ट्रेंडिंग