Bhilai Times

नौकरी पाने का सुनहरा अवसर: स्वामी आत्मानंद स्कूल में नौकरी करने का अच्छा मौका: 8 जून को होने वाला है वाक-इन-इन्टरव्यू

नौकरी पाने का सुनहरा अवसर: स्वामी आत्मानंद स्कूल में नौकरी करने का अच्छा मौका: 8 जून को होने वाला है वाक-इन-इन्टरव्यू

सूरजपुर। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय जिला सूरजपुर (छ.ग.) का पत्र 23 मई 2022 के द्वारा जिले में संचालित अंग्रेजी माध्यम विद्यालयो के लिए रिक्त पदो पर प्रतिनियुक्ति, संविदा भर्ती हेतु वाक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किये जाने हेतु वाक-इन-इन्टरव्यू 03 जून 2022 को नियत था।

जो अपरिहार्य कारण से उक्त तिथि में संशोधन करते हुए वाक-इन-इन्टरव्यू 08 जून 2022 को प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा। शेष निर्देश एवं शर्ते यथावत रहेंगी। आवेदन पत्र का प्रारूप विज्ञापन तथा विस्तृत निर्देश जिले के वेबसाईट https://surajpur.nic.in/ में देखा जा सकता है।


Related Articles