– बाएं- पेट्रोल-डीजल के लिए लगी लाइन, दाएं- सी.पी. दिपांकर, खाद्य नियंत्रक, दुर्ग
- कल से पेट्रोल-पंप में लग रही लंबी-लंबी लाइन, लोगों को हो रही परेशानी
- ड्राइवर्स के हड़ताल की वजह से पंप में फ्यूल खत्म होने का लोगों में डर
- खाद्य नियंत्रक सी. पी. दिपांकर ने कहा जिले में नही है पेट्रोल-डीजल की कमी

दुर्ग। ट्रक ड्राइवर्स के हड़ताल की वजह से लोगों के मन में ये भ्रम बैठ गया है की पेट्रोल पंप में फ्यूल खत्म हो जाएगा। इसी मामले में दुर्ग जिला प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि, दुर्ग जिले में पेट्रोल डीजल की कमी नहीं है, पर्याप्त आपूर्ति हो रही है। परन्तु व्यक्तियों द्वारा अधिक पेट्रोल/डीजल पम्पों से खरीदने का प्रयास किया जा रहा है। वास्तव में पेट्रोल/डीजल की कमी नहीं है, किन्तु वाहन चालकों की हड़ताल के कारण पेट्रोल / डीजल की नियमित आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित हुई है।

दुर्ग जिले के खाद्य नियंत्रक सी. पी. दिपांकर के अनुससार जिला प्रशासन एवं ऑयल कंपनी के द्वारा ऑयल डिपो से पेट्रोल पम्पों को नियमित रूप से पेट्रोल / डीजल आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। शीघ्र ही पर्याप्त आपूर्ति की व्यवस्था बहाल हो जावेगी। सभी पेट्रोल / डीजल उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे आवश्यकता अनुसार ही वाहनों में पेट्रोल / डीजल भरवाकर व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें।


