दुर्ग। क्षेत्रीय साहू मित्र सभा रूआबांधा भाटापारा रिसाली भिलाई में कर्मा महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में ताम्रध्वज साहू कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र साहू द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में दीपक ताराचंद साहू पूर्व अध्यक्ष हस्तशिल्प बोर्ड, पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन जागेश्वर साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के सलाहकार रमेश साहू ,लखन लाल साहू, रामकुमार साव चंचल व संतोष कुमार साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ रिसाली की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ।
वार्ड पार्षद वार्ड 2 टीकम साहू, वार्ड पार्षद वार्ड 3 सारिका प्रेमचंद साहू जिसमें दुर्गेश साहू रंगारंग कोरबा से आए हुए सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम से समा को बांधे रखा। और इसी कड़ी में अतिथियों द्वारा साहू समाज के इस श्रम बाहुल्य क्षेत्र में किए जा रहे अनुकरणीय कार्य का उल्लेख भी किया की किसी के घर में अकास्मिक निधन हो जाने पर आर्थिक सहयोग दिया जाता है। साथ ही बिटिया के जन्म के समय और विवाह के समय भी आर्थिक सहयोग समाज द्वारा दिया जाता है।
कर्मा बचत बैंक योजना के तहत प्रत्येक साहू सदस्य को वार्षिक 12 सौ रुपए जमा कराकर के 30000 तक की राशि लोन के रूप में दिया जाता है जो किसी भी श्रम बाहुल्य क्षेत्र के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणादाई है। इस तरह के कार्य से श्रम बहुल क्षेत्र में समाज के कार्यों में लोग बढ़-चढ़कर के हिस्सा ले रहे हैं। इसी तरह जितेंद्र साहू प्रदेश महामंत्री के करकमलों से भवन लोकार्पण एवं निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया।
इसी प्रकार प्रतिभा शाली विद्यार्थीयों, वरिष्ठ नागरिक सम्मान, दानदाताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समिति के संरक्षक हीरामन साहू व अध्यक्ष रेखराम साहू ने संयुक्त रूप से बताया कि श्रमिक क्षेत्र में लोगों को जोड़ना बहुत कठिन कार्य है किन्तु सामाजिक लोगों में अब जागृति आ रही है जिससे लोग समाज से जुड कर मिलने वाले आर्थिक सहयोग का लाभ लें रहें हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के बाबू राम साहू,दसरथ साहू, जग्गू साहू, घूरव साहू,अर्जुन साहू लिए, सुखीराम साहू, रामस्नेही साहू। महिला प्रकोष्ठ सरस्वती साहू, गंगोत्री साहू, नीरा साहू, राधिका साहू, कीर्ति साहू, बिंदु साहू, नेम भाई साहू। युवा प्रकोष्ठ संरक्षक प्रेमचंद साहू, संयोजक लेख राम साहू, जगत साहू, मोहन साहू, ताम्रध्वज साहू, देवानंद साहू,दीप्ती साहू।
इस आयोजन में उपस्थित सेवा राम, ललित साव, नूतन साहू,साहू, हर्षदेव साहू, देवा साहू, सनत साहू, राजेंद्र रजक, पेनुक नेताम, खेमलाल साहू, प्रवीण राजपूत, पुष्पलता देशमुख अंजू साहू, बिंदु साहू, नवनीत हरदेल, ज्ञानिक साहू। स्वछता ही सेवा समिति के सदस्य आदि का योगदान सराहनीय रहा।
इस भव्य कार्यक्रम मेंअतिथि के रूप में पुरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थिति बनी रही। कार्यक्रम का सफल संचालन दशरथ साहू, प्रेम चंद साहू पूर्व एल्डमेन द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन युवा सयोजक लेखराम साहू जीके द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया।