राजनांदगांव के कॉन्फ्लुएंस कॉलेज में हुआ सिंफनी 2022-23 का भव्य आयोजन: अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा… डांस और सिंगिंग कंपटीशन में ये बने विजेता; जितेंद्र मुदलियार रहें चीफ गेस्ट

राजनांदगांव। संस्कारधानी राजनांदगाव के कॉन्फ्लुएंस कॉलेज द्वारा सिंफनी 2022-23 के माध्यम से अंतर विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें समूह नृत्य, एकल नृत्य ,एकल गायन जैसे विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जितेंद्र मुदलियार युवा आयोग अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता नवाज खान ,अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक ,विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ,अतिथि गोवर्धन देशमुख अध्यक्ष कृषि उपज मंडी ,जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह ,पारी कला सरपंच मालती ज्ञानदास रामटेके, महाविद्यालय के डायरेक्टर संजय अग्रवाल ,डॉ मनीष जैन ,आशीष अग्रवाल,प्राचार्य डॉ रचना पांडे ,प्राचार्य रूबी डॉन नर्सिंग, की उपस्थिति में संपन्न हुआ l

कार्यक्रम के समन्वयक प्रो.विजय मानिकपुरी,रूपेश चौबे,सुधीर मिश्रा ने संयुक्त रूप से कहा कि यह आयोजन जिले भर के उन विद्यार्थियों को मंच प्रदान करना है जिनके अंदर प्रतिभा, सांस्कृतिक एवं संस्कृति की धरोहर रखेते है,ऐसे प्रतियोगिताओं के माध्यम से उन्हें कॉन्फ्लुएंस कॉलेज में एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ही यह आयोजन किया गया है, मुख्य अतिथि मुदलियार ने कहा संस्था में यह कार्यक्रम आयोजित किया जिससे राजनांदगांव गौरवान्वित हुआ है विद्यार्थियों के लिए यह एक अवसर के रूप में निश्चित ही मील का पत्थर साबित होगा l

कार्यक्रम अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास हेतु इस प्रकार के आयोजन से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना सराहनीय पहल हैl विशिष्ट अतिथि प्रफुल्ल ठाकुर जिला पुलिस अधीक्षक ने सिंफनी जैसे कार्यक्रम के आयोजन से विद्यार्थियों में उत्साह वर्धन हेतु आवश्यक होती है और इस प्रकार के आयोजनों से ही विद्यार्थियों की प्रतिभा समाज में निखर कर बाहर आती है जो सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर करता हैl

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रचना पांडे ने कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया साथ ही साथ प्राचार्य रूबी डॉन और अतिथियों के माध्यम से सरस्वती वंदना एवं सरस्वती पूजन से कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ श्री गणेश स्तुति के माध्यम से करते हुए, महाविद्यालय के डायरेक्टर संजय अग्रवाल एवं डॉ. मनीष जैन ने संयुक्त रूप से ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन में समन्वय और टीम की आवश्यकता होती है जिसका उदाहरण महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों द्वारा स्थापित किया गया मेरी शुभकामनाएं आयोजन कर्ताओं को हैl

आयोजन में समूह नृत्य में प्रथम जे. एल .एम. गायत्री विद्यापीठ अंग्रेजी माध्यम नगद पुरस्कार ₹5000 उपहार प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र, द्वितीय स्थान जे.एम.जे.नवजीवन स्कूल राजनांदगांव ₹3000 नगद प्रशस्ति पत्र प्रतीक चिन्ह , तृतीय स्थान गायत्री विद्या मंदिर राजनांदगांव 2000 एवं प्रशस्ति पत्र प्रतीक चिन्हl एकल नृत्य सभ्यता सोनी ,प्रथम युगांतर पब्लिक स्कूल 2000 रु.द्वितीय आद्यया मानकर नीरज पब्लिक स्कूल 1500रु. ,देवांशी भू आर्य ,तृतीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल ₹1000l

एकल नृत्य एकल गायन में प्रथम विवेक जैन स्वामी आत्मानंद स्कूल ₹2000 रु., द्वितीय आरिका व्हाइटनर मेमोरियल स्कूल 1500 रु, तृतीय तानिया सोनकर जेएमजे स्कूल ₹1000 रु. प्राप्त किए l सिंफनी 2022 आयोजन में विशेष आकर्षण का केंद्र राजनांदगांव जिले में भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ की उपस्थिति सम्मानित करने हेतु एवं राजनांदगांव जिले के पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया गया l निर्णायक के रूप में समीर भट्टाचार्य लोक कलाकार रायपुर, सुरेश यादव रंगकर्मी एवं लोक कलाकार ,सुनील बसोड़ जस गीत गायक, डॉ.आकांक्षा विश्वकर्मा खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय, प्रो.शरद तिवारी भिलाई रहे।

जूरी सदस्य के रूप में निर्णायक हेतु प्रो.राजकुमारी दुबे ,कमला देवी महाविद्यालय, डॉ नीलू श्रीवास्तव दिग्विजय महाविद्यालय, डॉ अनीता शंकर दिग्विजय महाविद्यालय ,हिमांशु वैष्णव प्रसिद्ध ,गायक, क. गीतांजलि साहू सुप्रसिद्ध गायिका ,धम्मे मुखर्जी केंद्रीय विद्यालय ,तरुण गड़पायले संगीतकार,ओम प्रकाश साहू प्रसिद्ध बांसुरी वादक ,प्रो.वीरेंद्र बहादुर सिंह भिलाई प्रो.अरुण चौधरी दिग्विजय महाविद्यालय सहित अनेक कला क्षेत्र में रुचि रखने वाले निर्देशक एवं मार्गदर्शक की उपस्थिति रही गायन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राग म्यूजिक अकैडमी रायपुर और संगीत सरिता राजनांदगांव के द्वारा कवर सॉन्ग का अवसर उपलब्ध कराने पुरस्कृत एवं मौके दिया जाएगा।

आयोजन में विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्राचार्य,डॉ. वत्सला अय्यर,सीमा श्रीवास्तव एवम् महाविद्यालयों से प्राध्यापक तथा विद्यार्थियों द्वारा इस कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराते हुए संगीतमय कार्यक्रम का आनंद उठायाl कॉन्फ्लुएंस कॉलेज के शिक्षा विभाग, यूजी विभाग एवं नर्सिंग विभाग के विद्यार्थियों ने वॉलिंटियर्स के रूप में अपना संपूर्ण योगदान प्रदान किया l

आयोजन में विशेष योगदान यामहा मोटर्स,लकी टीवीएस,यूनियन बैंक, प्रतिक मोटर्स,ओकीनावा,फोर्स मोटर्स, शर्मा बेकरी,अरिहंत वस्त्रालय, टूर मस्ती ,सैंडविच जंक्शन ,चाय गोविंदम ,रितेश मोबाइल मानव मंदिर चौक,डीजे आरवीएस,हीरो इलेक्ट्रिक जलाराम मिष्ठान एवं रेस्टोरेंट,रिलायंस ट्रेंड्स,समर्थ कंप्यूटर ,संजय बुक डिपो, भारतीय प्रेस,पायल टेंट हाउस सोमनी,अरुण ट्रैक्टर्स एवं मीडिया पार्टनर्स के रूप में साधना एमपी,सीजी न्यूज़,करेक्ट न्यूज़,आर्यन टीवी नेशनल, विजन टाइम्स न्यूज़,आर.जे.एन.24 टी एन न्यूज सहित राजनांदगांव के सोशल मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, एवं प्रिंट मीडिया द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया l

खबरें और भी हैं...
संबंधित

SP पल्लव ने ओपन परीक्षा में पास हुए छात्रों...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा दसवी और बारहवी का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हुआ। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त...

20 मई से शुरू होगा ऑनलाईन RTE पोर्टल के...

रायपुर। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई.) अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयो में आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए संक्रमित मरीज दुर्ग। ग्राम बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक होने पर 14 मई 2024 से...

CG – एक ही परिवार के दो बच्चों की...

एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है। रायपुर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े...

ट्रेंडिंग