PHOTOS: माइलस्टोन एकेडमी में वार्षिक उत्सव के शानदार रंग: बच्चों ने दिया धांसू परफॉर्मेंस, जीत लिया सबका दिल…चीफ गेस्ट डॉ. सोनाली चक्रवर्ती ने दिए मोटिवेशनल स्पीच, डायरेक्टर डॉ. ममता शुक्ला ने न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर रखी बात

भिलाई। माइलस्टोन एकेडमी में तीन दिनों तक वार्षिक उत्सव की धूम रही। 21 दिसंबर से शुरू हुए वार्षिक उत्सव का माहौल 23 दिसंबर की रात को खत्म हुआ। स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर सबका दिल जीत लिया। इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए स्कूल के बच्चों से लेकर टीचर्स व एकेडमिक स्टाफ ने खूब मेहनत की। 23 दिसंबर को माइलस्टोन अकादमी में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम जूनियर विंग कोहका में आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा पीजी 1 से यूकेजी तक लगभग 450 बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। मुख्य अतिथि सोनाली चक्रवर्ती, स्वयंसिद्धा A mission with a vision NGO की Founder and Director थीं। उन्होंने पालकों को संबोधित करते हुए बच्चों को unconditional love देने को कहा। उन्होंने पालकों से कहा कि वह बच्चों को भाषा पर काबू करना सिखाए जिसपर उन्होंने अमिताभ बच्चन जी का उदाहरण दिया। बच्चे वो ही करेंगे जो उनके पालक करेंगें, उन्हीं से वे सीखेंगे। उन्होंने पालकों से बच्चों को हर रिश्ते का महत्व बताने कहा। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को कभी भी पढ़ाई से डराएँ नहीं बल्कि उनके साथ बैठकर स्वयं पढ़े तथा उनके साथ ज़्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करें। बच्चों को जो अच्छा लगता है उसमें उनकी रूचि जगाएँ।

शाला की डॉयरेक्टर डॉ ममता शुक्ला ने सभी पालकों को संबोधित करते हुये New Education Policy (NEP) के बारे में कहा कि इसमें मात्रभाषा को सीखने पर जोर दिया गया है, तो पैरेन्ट्स इंग्लिश को लेकर बच्चों पर जोर ना डालें, क्योंकि इंग्लिश एक है जो कभी भी छह महीने में सीखी जा सकती है।

हमें मात्रभाषा को सीखने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। अतिथियों ने अपने उद्बोधन के द्वारा सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में भाग लेना और उसे पूरी लगन के साथ पूरा करना यह कार्य विद्यार्थियों एवं पूरे माइलस्टोन परिवार द्वारा बड़े ही जोश के साथ किया गया ।

जहां एक ओर वार्षिक उत्सव की पटकथा, गाने, नृत्य, प्रॉप पर ध्यान दिया गया वही दूसरी ओर वेशभूषा पर भी काफी कार्य किया गया। विद्यार्थियों की लगन अपने नृत्य प्रदर्शन को सबसे बेहतर करने की ललक और मिलकर पूरे वार्षिक उत्सव को सफल बनाने का प्रयास काफी सराहनीय था।

वार्षिक उत्सव के आयोजन के दिन छोटे-छोटे बच्चों की रंग-बिरंगी वेशभूषा, मंच पर की गई लाइटिंग, साज- सज्जा दिल को लुभा लेने वाली थी। विद्यार्थियों का बड़े ही समायोजित तरीके से अपने- अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देना प्रशंसनीय था । ‘दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शक जो अपने अपने बच्चों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे थे, उनके उत्साह का तो क्या कहना – इतना जोश ।

कार्यक्रम को देखकर उसे महसूस करके उनकी पलकों का भीगना बच्चों की मेहनत को साफ स्पष्ट कर रहा था । कार्यक्रम की सफलता पर सशुभकामना शाला की डायरेक्टर डॉ श्रीमती ममता शुक्ला एवं एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती शुभम शुक्ला ने सभी प्रतिभागियों के साथ उनके पालकों एवं पूरे माइलस्टोन परिवार और शुभकामनाएं दी

खबरें और भी हैं...
संबंधित

हरियाणा CM नायब सिंह सैनी के साथ कल MLA...

करनाल, भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन आज शाम नियमित विमान से हरियाणा रवाना हो गए हैं। कल दोपहर...

बस्तर संभाग के इस जिले में 6 इनामी नक्सलियों...

सुकमा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सुकमा जिले में 6 इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में जिले में सक्रिय...

CG में मर्डर और सुसाइड का मामला: देर रात...

CG में मर्डर और सुसाइड का मामला क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में मर्डर और आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी...

दुर्ग के शराब भट्ठी में मर्डर: दो लोगों के...

दुर्ग। दुर्ग में शराब खरीदी को लेकर हत्या का मामला सामने आया है। पहले तो पुलगांव थाना इलाके में शराब दुकान में 2 लोगों...

ट्रेंडिंग