- वैशालीनगर स्थित गेरा निवास भी पहुंचे मंत्री गुरू रूद्रकुमार
- सतनामी समाज के हजारों लोग हुए शामिल
- मंत्री गुरू ने घासीदास नगर को दिए 3 बोर
भिलाई। वैशालीनगर विधानसभा में आज सतनाम संदेश यात्रा निकाली गई। नगर निगम भिलाई की पार्षद व एमआईसी मेंबर रीता सिंह गेरा के नेतृत्व में सतनामी समाज द्वारा यह रैली निकाली गई। इस रैली में सतनामी समाज के हजारों लोग शामिल हुए। सतनामी समाज के पूज्य गुरू व कैबिनेट मंत्री गुरू रूद्रकुमार विशेष रूप से सतनाम संदेश यात्रा में शामिल होकर समाज के लोगों को संदेश दिए।
घासीदास नगर में आयोजित इस भव्य समारोह की चर्चा पूरे विधानसभा में रही। घासीदास नगर से सतनाम संदेश यात्रा का आगाज किया गया। जो जुनवानी मॉल चौक तक निकाली गई। इस यात्रा में मनखे-मनखे एक समाज गुरू घासीदासजी का संदेश पहुंचाया गया। इस बीच में मंत्री गुरू रूद्रकुमार वैशालीनगर स्थित गेरा निवास भी पहुंचे। जहां रीता सिंह गेरा व उनके पति से लंबी चर्चा की। रीता सिंह गेरा ने राजनीतिक परिदृश्य के बारे में बताया और गुरू रूद्रकुमार से आशीर्वाद लिया।
सतनाम संदेश यात्रा में सभी हुए शामिल सभी वर्ग के लोग
जुनवानी से सतनाम संदेश यात्रा रवाना हुई। सतनामी समाज के लोगों ने संदेश यात्रा में बहुत ही खुशी और उल्लास पूर्वक हिस्सा लिया। महिलाओं पुरुषों और बच्चों ने समाज के सियान लोगों ने भी ने रैली का समर्थन किया और यह संदेश दिया कि सर्व समाज एक है। कैबिनेट मंत्री रूद्र गुरु ने रैली के साथ रोड शो में साथ चले और गुरु घासीदास नगर में समापन पर समाज के लोगों ने उनसे आशीर्वाद लिया। उन्होंने सामाजिक भवन और घासीदास नगर को 3 बोर आज दिए।
प्रसादी का किया वितरण
रीता सिंह गेरा ने बताया कि, घासीदास नगर में आज समापन में पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर आज अतिथि के तौर पर शामिल हुईं। समापन पर प्रसादी के तौर पर लोगों ने खिचड़ी और हलवे का भोग ग्रहण किया। आज गुरु घासीदास नगर धन्य हो गया। आज गुरु का वैशाली नगर एमआईसी मेंबर रीता सिंह गेरा, ने सर्व समाज को यह संदेश दिया है इस रैली का यही उद्देश्य है कि सर्व समाज एक है।

आरक्षण के लिए सतनामी समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन
कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन जगतगुरु रूद्र कुमार को खुर्सीपार सतनामी समाज महासचिव वीरेंद्र बंजारे एवं उनके साथी गणों द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के आरक्षण संबंधित एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में कहा गया है कि, पूर्व में 16 परसेंट आरक्षण को कटौती कर 3 % आरक्षण काट दिया गया है। जिसके संबंध में आज गुरुजी को ज्ञापन दिया गया। मांग करते हुए कहा है कि, यथावत हमें जो आरक्षण मिला हुआ है। 16 परसेंट व 16 परसेंट कोई स्थाई रूप से रहने देना चाहिए जबकि हमारे छत्तीसगढ़ शासन के अनुसार जनगणना नहीं हुई है।