फांसी पर लटकी मिली लाश: दुर्ग मे घर से तीन दिनों से लापता था युवक…खंडहर में फंदे पर झूलती हुई मिली उसकी डेड बॉडी…इलाके में मची सनसनी; पुलिस जाँच में जुटी

दुर्ग। घर से तीन दिनों से युवक लापता था। अब उसकी लाश फांसी पर झूलती हुई मिली है। जानकारी मिलते ही भिलाई-3 पुलिस मौके पर पहुची। युवक की शिनाख्त कर डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया है। भिलाई-3 पुलिस ने बताया कि चरोदा निवासी गुरविंदर सिंग (22 वर्ष) अपने घर से तीन दिन पहले से लापता था। मंगलवार को इंदिरा नगर चरोदा स्थित खंडहर मकान में युवक की लाश फांसी पर झूलती हुई मिली।

लाश को देख आसपास के लोगो ने भिलाई-3 पुलिस को सूचना दी। भिलाई-3 टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टि आत्महत्या लग रहा है। पोस्ट मॉर्टेम के बाद ही इसमें कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है। मृतक का शव देख परिजन रोते बिलखते रहे। मामले का पता चलते ही आसपास के लोगो की खासी भीड़ उमड़ गई थी। लापता होने के बाद युवक कैसे इस खंडहर मकान में पहुचा इन सब बातों को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Exit mobile version