छत्तीसगढ़ की गायिका की समस्या सुन MLA ने की आर्थिक मदद, कार्यक्रम में पहुंचे विधायक रिकेश सेन ने मंच पर ही दिए 50 हजार रुपए

भिलाई. आर्थिक परेशानी से जूझ रही छत्तीसगढ़ की गायिका 72 वर्षीय कमला राठौर की वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आर्थिक मदद की है. दरअसल भिलाई के एक संस्था की ओर से मंगलवार को एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां रायपुर से कमला राठौर भी अपनी संगीत टीम के साथ पहुंची थी.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रिकेश सेन थे. इस दौरान पता चला कि रायपुर संगीत टीम की गायिका कमला राठौर आर्थिक परेशानी से जूझ रही हैं. इस पर विधायक सेन ने आयोजन संस्था के आग्रह पर गायिका कमला राठौर को तुरंत 50 हजार रुपए नगद देकर आर्थिक सहायता की.

बता दें कि छत्तीसगढ़ की गायिका कमला राठौर का जन्म महाराष्ट्र में हुआ पर उन्होंने अपनी संगीत टीम रायपुर में स्थापित की, जिसका नाम रायपुर संगीत समिति है. वे संगीत जगत की बेहद वरिष्ठ गायिका हैं. उन्होंने सजना है मुझे सजना के लिए जैसे गानों में प्ले बैक सिंगिंग की है. इसके अलावा दिल में तुम्हें बैठाकर जैसे गानों की डबिंग भी की है. आर्थिक सहायता करने पर टीम ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन काे धन्यवाद देते हुए कहा, परेशानी में जहां कोई अपना खड़ा नहीं हुआ वहां रिकेश सेन ने तुरंत 50,000 नगद देकर आर्थिक सहायता की है.