दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर आ रही है। जिले के रसमड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित रायपुर स्टील प्लांट में अचानक ब्लास्ट हो गया है। जिसमें एक श्रमिक की मौत हो गई है। वहीं दो गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे है।
स्टील प्लांट में ब्लास्ट होने की वजह से चारों तरफ अरफा-तफरी मच गई है। बता दें, रायपुर स्टील प्लांट में धमका होने के कारण काम कर रहे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम खेमलाल साहू बताया जा रहा है। दो मजदूर घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है।