Bhilai Times

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 500 करोड़ से दुर्ग स्टेशन का होगा मॉडर्नाइजेशन, एयरपोर्ट के तर्ज पर स्मार्ट रेल्वे स्टेशन बनेगा ; MLA अरुण वोरा पहुंचे स्टेशन

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 500 करोड़ से दुर्ग स्टेशन का होगा मॉडर्नाइजेशन, एयरपोर्ट के तर्ज पर स्मार्ट रेल्वे स्टेशन बनेगा ; MLA अरुण वोरा पहुंचे स्टेशन

दुर्ग। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दुर्ग रेल्वे स्टेशन को स्मार्ट स्टेशन की परिकल्पना हेतु आधुनीकरण के लिए दीर्घकालिक दृष्टिकोण हेतु 500 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव बनाया गया है। जिसमें आवश्यकतानुसार कार्यो को विकसित किया जाएगा। इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। जनता को यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने स्टेशन पहुंचे विधायक अरुण वोरा को स्टेशन मास्टर जे. प्रधान व कार्मिशियल इस्पेक्टर विद्या सागर ने बताया कि नई स्टेशन बिल्डिंग व सर्विस बिल्डिंग एवं मल्टी पार्किग सर्वसुविधायुक्त पटरीपार के लिए टिकिट घर, लिफ्ट, स्टाम्प क्वाटर, वेटिंग रुम व बेहतर सूचना प्रणाली जैसी व्यवस्थाओं का निर्माण होगा साथ ही पुरानी सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा।

बुजुर्गो, महिलाओं व दिव्यांगजनो का विशेष ध्यान देते हुए कार्य होगेें। स्थानीय व सांस्कृतिक कला से सुुसज्जित व सौदर्यीकरण में विशेष फोकस किया जाएगा। वोरा ने कहा कि प्रस्ताव की स्वीकृति मिलने पर दुर्ग जिले की लगभग 10 लाख आबादी के लिए नई सुविधाओं की शुरुवात होने से हमारा दुर्ग जिला रेल्वे स्टेशन मेट्रो सिटीयों में बने एयरपोर्ट की तर्ज पर स्मार्ट रेल्वे स्टेशन होगा। जिससे आसपास के यात्रा करने वाले यात्रियों को सर्वसुविधा के साथ स्वच्छ व सुंदर रेल्वे स्टेशन मिलेगा।


Related Articles