हेमा मालिनी पहुंची छत्तीसगढ़, रायगढ़ में आयोजित चक्रधर समरोह में देंगी प्रस्तुति… मीडिया से बातचीत के दौरान OTT प्लेटफार्म में बढ़ती अश्लीलता पर जताई चिंता; आयोजन की सराहना भी की

रायगढ़। सुप्रसिद्ध बॉलीवुड एक्ट्रेस, मशहूर नृत्यांगना और मथुरा से भाजपा की सांसद पद्मश्री हेमा मालिनी शनिवार को छत्तीसगढ़ पहुंची। यहां वे रायगढ़ में आयोजित चक्रधर समारोह में परफॉरमेंस देने पहुंची है। इसके पूर्व उन्होंने मीडिया से बातचीत की जिसमें उन्होंने ओटीटी प्लेटफार्म पर बढ़ती अश्लीलता को लेकर चिंता व्यक्त की है। शनिवार शाम, 7 सितंबर 2024 को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आयोजित चक्रधर समारोह में नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देने पहुंचीं हेमा मालिनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान ओटीटी प्लेटफार्म पर परोसी जा रही अश्लीलता पर कड़ी रोक लगाने की आवश्यकता की बात कही।

हेमा मालिनी ने कहा, ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्मों और वेब सीरीज में अश्लीलता परोसी जा रही है, जोकि परिवार के साथ बैठकर देखना मुश्किल हो गया है। यह बहुत चिंताजनक है, और इस पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि मनोरंजन के नाम पर किसी भी प्रकार की अश्लील सामग्री का प्रचार-प्रसार नहीं होना चाहिए।

इसके अलावा, शास्त्रीय संगीत और नृत्य के बदलते स्वरूप पर विचार व्यक्त करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि समय के साथ संगीत में बदलाव आ रहा है, लेकिन यह आवश्यक है कि संगीत की आत्मा जीवित रहे। उन्होंने कहा, शास्त्रीय संगीत और नृत्य की समृद्ध परंपरा को बचाने और बढ़ावा देने के लिए चक्रधर समारोह जैसे और आयोजन होने चाहिए। हेमा मालिनी ने शास्त्रीय संगीत में फ्यूजन के प्रयोग का स्वागत करते हुए कहा कि, बदलते परिवेश के साथ कुछ बदलाव स्वाभाविक हैं, लेकिन यह ध्यान रखना चाहिए कि इन बदलावों से शास्त्रीय संगीत की आत्मा खत्म न हो।

हेमा मालिनी की इस टिप्पणी ने ओटीटी प्लेटफार्मों पर बढ़ती अश्लीलता को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश में डिजिटल कंटेंट के बढ़ते प्रभाव को लेकर समाज के विभिन्न तबकों में चिंताएं उठ रही हैं। उनका यह विचार सांस्कृतिक धरोहर और शास्त्रीय संगीत व नृत्य की महत्वता को लेकर भी महत्वपूर्ण संदेश देता है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

नक्सलवाद के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई : बस्तर...

रायपुर। नक्सलवाद के खिलाफ NIA ने बड़ी कार्रवाई की है. नक्सल कैडरों को हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करने वाले प्रयागराज, उत्तरप्रदेश के सुधीर त्रिपाठी...

नक्सलियों द्वारा बिछाए IED में पैर गवाने वाले नक्सल...

रायपुर। वनोपज संग्रहण या खेती कार्य जैसे अपनी दैनिक जीवनचर्या के बीच जंगलों के रास्ते गुजरते समय नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बमों में...

CG में 4 नए मेडिकल भवन:1020 करोड़ की लागत...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्य के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं। तरक्की और सुशासन का ये सफर स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के रूप में...

विधायक रिकेश सेन की अच्छी पहल: नवमी के दिन...

भिलाई नगर। शारदीय नवरात्रि नवमी तिथि पर माता दुर्गा के आखिरी स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना के पश्चात नौ दिनों तक मां दुर्गा के...

ट्रेंडिंग