डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में तेज रफ्तार कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ़्तार ट्रक ने पति-पत्नी को अपने चपेट में ले लिया। जिससे 46 वर्षीय महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, दोनों पति-पत्नी दो पहिया वाहन में पारिवारिक कार्यक्रम में जा रहे थे। यह घटना डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्रुभाठ का है।
मिली जानकारी के अनुसार, अंडी, डोंगरगढ़ निवासी सरिता बाई, पति मदन पटेल, उम्र 46 वर्ष दुपहिया वाहन से पारिवारिक कार्यक्रम छठी में शामिल होने पास के ही गांव नागतराई जा रहे थे। इस दौरान कुर्रुभाठ गांव में वे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए जिससे सरिता बाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पति मदन पटेल को अंदरूनी चोटें आई हैं, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए डोंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।