फ्लाइट में महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा: नशे में धुत महिला ने उतार दिए अपने कपड़े और कोरिडोर में घूमने लगी… फिर एयर होस्टेस के चेहरे पर मुक्का मारा-थूका… जमकर हुआ बवाल

मल्टीमीडिया डेस्क। इन दिनों फ्लाइट्स में हंगामे का क्रम थमता नजर नहीं आ रहा है। कहीं पेशाब कांड तो कहीं विमान कंपनी की गड़बड़ी की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी रहीं। इस कड़ी में अब विस्तारा फ्लाइट में बवाल का मामला सामने आया है। सोमवार को अबु धाबी से मुंबई आ रही विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट (यूके-256) में उस समय हंगामा मच गया, जब इटली की रहने वाली एक महिला ने फ्लाइट में कपड़े उतार दिए और इधर-उधर घूमने लगी। इतना ही नहीं, रोकने पर उसने क्रू मेंबर्स से मारपीट भी की। 45 वर्षीय महिला को मुंबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

एक क्रू मेंबर के मुंह पर मुक्का मारा, दूसरी पर थूका
महिला की पहचान इटली रहने वाली पाओला पेरुशियो के रूप में हुई है। वह फ्लाइट में नशे की हालत में थी। महिला पर आरोप है कि उसने अबू धाबी से मुंबई जाने वाली विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट (यूके 256) में केबिन क्रू के एक सदस्य को मुक्का मारा और एक अन्य क्रू मेंबर पर थूका। एयरलाइन कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज करने वाली सहार पुलिस ने कहा, महिला यात्री का नाम पाओला पेरुशियो है, जो नशे में पूरी तरह से धुत थी। इस दौरान वह अपने सीट से उठकर बिजनेस क्लास की सीट पर बैठ गई तो क्रू मेंबर्स ने आपत्ति जताई। इस पर उसने एक क्रू मेंबर के मुंह पर मुक्का मार दिया वहीं अन्य क्रू मेंबर ने महिला को रोकने की कोशिश की तो उसपर महिला ने थूक दिया और अपने कपड़े उतारकर फ्लाइट में घूमने लगी।

क्रू मेंबर्स को गाली दे रही थी महिला
नशे में धुत महिला यात्री क्रू मेंबर्स को गालियां भी दे रही थी। इसके बाद फ्लाइट के कैप्टन के निर्देश पर महिला यात्री को क्रू मेंबर्स ने पकड़ा और उसे कपड़े पहनाए। जब तक फ्लाइट लैंड नहीं की तब तक उसे एक सीट पर बांध दिया गया। पुलिस ने बताया, आरोपी महिला के खिलाफ जांच पूरी करने के बाद चार्जशीट दाखिल की गई है। उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है, जिसके बाद महिला को जमानत दे दी गई है।

नशे में धुत यात्रियों ने एयर होस्टेस से की छेड़छाड़, कैप्टन को पीटा
फ्लाइट्स में बवाल के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। 9 जनवरी को इंडिगो फ्लाइट में भी एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी की घटना सामने आई थी। यात्रियों पर शराब के नशे में एयर होस्टेस से छेड़छाड़ और हंगामा करते हुए विमान कैप्टन के साथ मारपीट का आरोप लगा था। इंडिगो की जिस फ्लाइट में यह घटना हुई, वह दिल्ली से पटना आ रही थी। मामले में एयरपोर्ट पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपियों की ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराई गई है, जिसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हुई थी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

छत्तीसगढ़ में फिर आंधी-बारिश का अलर्ट : गर्मी से...

रायपुर। प्रदेश के कई जिलों में तापमान एक बार फिर बढ़ने लगा है. बुधवार को दुर्ग जिला प्रदेश में सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम...

CG – पति का था अफेयर, पत्नी ने दूधमुंहे...

भानुप्रतापपुर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मां ने अपने दूधमुंहे बच्चे के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली....

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, LOC पर फिर की...

जम्मू-कश्मीर. पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने 6-7 मई की दरम्यानी रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाक्सितान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9...

दुर्ग-भिलाई में आपातकालीन स्थितियों से निपटने की गई मॉकड्रिल,...

दुर्ग। कलेक्टर अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में दुर्ग/भिलाई नगर में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये नागरिकों को तैयार करने और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को...

ट्रेंडिंग