एक ही दिन में दोनों घुटनों की सर्जरी: दो दिन में चलने लगी HI TEK हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने किया सफल ऑपरेशन

भिलाई। हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल में एक 65 वर्षीय महिला के दोनों घुटनों की सर्जरी एक ही सिटिंग में कर दी गई. मुम्बई निवासी इस महिला को पिछले कई वर्षों से ऑस्टियोआर्थराइटिस की तकलीफ थी. उनके घुटनों के जोड़ अकड़ चुके थे जिससे जीवन की गुणवत्ता काफी कम हो गई थी. हाइटेक के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि सर्जरी पूरी तरह सफल रही. सर्जरी के तीसरे दिन महिला वाकर की सहायता से चल पा रही है.


विश्व आर्थराइटिस दिवस पर महिला को मीडिया के सामने प्रस्तुत करते हुए डॉ दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि ऑस्टियोआर्थराइटिस के एक डीजनरेटिव बीमारी है जिसमें हड्डियों के ऊपर की उपास्थि की परत घिस जाती है

. मुम्बई निवासी 65 वर्षीय नीरू मेहता के दोनों जोड़ पूरी तरह घिस चुके थे. पैर घुटनों से टेढ़े हो गए थे. उन्होंने सिंगल सिटिंग में दोनों घुटनों की सर्जरी करने की सहमति दे दी. दोनों पैरों की सर्जरी एक साथ कर दी गई. दो दिन बाद ही मरीज को खड़ा कर दिया गया. अब वे वाकर की मदद से चल फिर रही हैं.

मीडिया वार्ता के दौरान मरीज के पति एवं बेटी भी उपस्थित थीं.
एक सवाल के जवाब में डॉ सिन्हा ने बताया कि ऑस्टियोआर्थराइटिस में जोड़ों के बीच गैप बनाने वाली उपास्थियां घिस जाती हैं. हड्डियां आपस में रगड़ खाने लगती हैं. नसें खुल जाती हैं जिसके कारण काफी दर्द रहता है. इसके बाद सर्जरी ही एकमात्र उपाय रह जाता है. घिसे जोड़ों पर प्रोस्थेसिस लगा दिया जाता है जिससे न केवल दर्द जाता रहता है बल्कि जोड़ पूर्व की तरह काम करने लगते हैं. व्यक्ति आसानी से सीढ़ी चढ़ने जैसे का भी कर सकता है.


उन्होंने बताया कि हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल में इसकी सुविधा उपलब्ध है. भारत में ऑस्टियोआर्थराइटिस एक आम समस्या है. हमारी लाइफस्टाइल के कारण जोड़ों में घिसाव ज्यादा होता है. इस रोग की आरम्भिक अवस्था में फिजियोथेरेपी और दवाइयों से आराम मिलता है. पर रोग के एडवांस्ड स्टेज में सर्जरी ही एकमात्र उपाय है. यह एक सेफ सर्जरी है जिसके नतीजे भी काफी अच्छे आते हैं.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

सीएम साय और बीजेपी अध्यक्ष ने भाजपा सांसदों, विधायकों...

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी भाजपा सांसदों और विधायकों को पत्र लिखकर प्रशिक्षण शिविर में अनिवार्य रूप से शामिल होने कहा है....

3 दिन बाद बहाल हुई केके लाइन, बस्तर में...

जगदलपुर. भू-स्खलन से ठप हुई कोरापुट-किरंदुल रेललाइन को 48 घंटे बाद बहाल कर ली गई है. ट्रैक पर गिरा मलबा पूरी तरह से हट...

बाबा धाम जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, दुर्ग...

बिलासपुर। बाबा धाम जाने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से एक...

CG – देह व्यापर का खुलासा: पुलिस ने पति-पत्नी...

Prostitution racket exposed क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम पुलिस ने देहव्यापार में लिप्त पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सहसपुर लोहारा पुलिस ने...