राजनंदगांव में 18 से शुरू होगा हॉकी लीग: दुर्ग सहित 4 जिलों की टीम लेगी हिस्सा… रूद्राक्षम वेलफेयर सोसाइटी आयोजित कर रही प्रतियोगिता… लीग में 200 खिलाड़ी जुटेंगे

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में ग्रास रूट हॉकी को मजबूत करने का जिम्‍मा रूद्राक्षम वेलफेयर सोसाइटी ने साझा किया है। हॉकी की नर्सरी के खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ हॉकी व जिला हॉकी संघ राजनांदगांव के मार्गदर्शन में रुद्राक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा 18 से 23 दिसम्बर 2023 तक बालक एवं बालिका वर्ग की राजनांदगांव हॉकी लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

अंतर्राष्‍ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे ने इस हॉकी लीग की जानकारी देते हुए बताया कि, इस प्रतियोगिता में लगभग 200 खिलाड़ी भाग लेंगे। स्‍पर्धा की तैयारियों के संबंध में एक बैठक अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में 16 दिसंबर शाम 4:00 बजे आयोजित की गई थी। यहां टूर्नामेंट से संबंधित रूप रेखा पर विचार किया गया तथा बताया गया कि रायपुर, दुर्ग, जगदलपुर एवं मेजबान राजनांदगांव की तीन टीमें प्रतियोगिता में भाग लेंगी। टूर्नामेंट की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।

बैठक में प्रमुख रूप से जिला हॉकी संघ के कार्यकारिणी सदस्य, सभी वरिष्ठ खिलाड़ीगण तथा अन्य सभी जूनियर खिलाड़ी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन के लिए शिवनारायण धकेता, सत्यनारायण शर्मा, राम अवतार जोशी, रमेश डाकलिया, नीलम चंद जैन, फिरोज अंसारी, छोटेलाल रामटेके, भागवत यादव, अशोक नागवंशी, भुषण साव, प्रिंस भाटिया, गुणवंत पटेल, अमित माथुर, अनुराज श्रीवास्तव, मृणाल चौबे, संतोष चोखांद्ररे, दिलीप रावत, किशोर धीवर, सचिन खोब्रागढे, कुशाल यादव, कृष्णा यादव, अनीश रजा, शकील अहमद, दीपेश चौबे, हारून खान, अभिनव मिश्रा, मनोज सिन्हा एवं समस्त वर्तमान व जूनियर खिलाड़ियों ने सुझाव दिए।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...

CG News : बस और हाइवा में टक्कर, महिला...

अभनपुर। रायपुर जिले में आज सुबह-सुबह बस और हाइवा की टक्कर हो गई। हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत...