4 दिनों में दूसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह; जगदलपुर में चुनावी सभा को किया संबोधित… नगरनार प्लांट को लेकर बोले- नहीं होगा प्राइवेटाइजेशन

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए बड़े नेताओं का प्रदेश में आना जाना लगा हुआ है। इसी कड़ी में 4 दिनों के अंदर देश के गृह मंत्री अमित शाह दूसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे। गुरुवार को अमित शाह जगदलपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए बस्तर पहुंचे। वहीं इससे पहले अमित शाह सोमवार को राजनांदगांव आए थे। उन्होंने इस दौरान प्रदेश की कांग्रेस की सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने इस बार भी कहा कि, भाजपा की सरकार बनी, तो भ्रष्टाचारियों को उलटा लटकाकर सीधा करेंगे”, शाह ने कहा भूपेश बघेल यहां आकर झूठ कह कर गए कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण किया जा रह है। मैं आज यहां कह रहा हूं नगरनार स्टील प्लांट का कोई निजीकरण नहीं होना है। इस पर सिर्फ हमारे बस्तर के लोगों का अधिकार है और किसी का अधिकार नहीं है।

उन्होंने अपने संबोधन में मोदी सरकार का आदिवासी हितैषी बताते हुए कहा कि पहले आदिवासियों के लिए 29 हजार करोड़ होता था। मोदी सरकार में 1 लाख 25 हजार करोड़ आदिवासियों के लिए बजट रखा। उन्होंन कहा कि प्रदेश में नक्सल हिंसा में कमी आयी है। एक बार अगर भाजपा की सरकार बनी, तो यहां के लोगों को नक्सलियों से छुटकारा दिला देंगे। उन्होंने आह्वान किया कि आपके समक्ष दो विकल्प हैं -एक तरफ नक्सलवाद को बढ़ावा देने वाली कांग्रेस की सरकार और दूसरी तरफ नक्सलवाद को समाप्त करने वाली भाजपा की सरकार। उन्होंने नक्सलवाद का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस मरती है तो भी आदिवासी मरता है, नक्सली मरता है तो भी आदिवासी मरता है। इन्हें बचाना है।

बताया जा रहा है कि, सभा में 20 से 25 हजार आम जनता व कार्यकर्ता पहुंचे थे। मंच पर जगदलपुर प्रत्याशी किरण देव, चित्रकोट प्रत्याशी विनायक गोयल, बस्तर विधानसभा प्रत्याशी मनीराम कश्यप, नारायणपुर विधानसभा प्रत्याशी केदार कश्यप के साथ पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, बस्तर प्रभारी संतोष पांडे समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे। अमित शाह ने बस्तर विधानसभा के मनीराम कश्यप, जगदलपुर प्रत्याशी किरण देव, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल को आगे लाकर भाजपा को वोट देने की अपील की।

अमित शाह ने कहा कि, भूपेश सरकार ने शराब की दुकान खोली और दो हजार करोड़ का घोटाला किया। गौठान में 13 सौ करोड़ का घोटाला​ किया। पीडीएस में 6 सौ करोड़ का घोटाला। सट्टा ऐप में 5 हजार करोड़ का घोटाला किया। भाजपा की सरकार बनी, तो भ्रष्टाचारियों को उलटा लटकाकर सीधा किया जायेगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले पूरे देश में एक दिवाली मनेगी, लेकिन छत्तीसगढ़ में 3 दिवाली मनेगी। पहली दिवाली, दिवाली के दिन, दूसरी जब 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बनेगी और तीसरी जब जनवरी में अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर होगा, तब उनके ननिहाल में दिवाली मनेगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

Durg News: पिकअप की टक्कर से व्यापारी की मौत,...

दुर्ग। पिकअप वाहन टक्कर से मॉर्निंग वॉक पर निकले स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।...

सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई...

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) रायपुर की टीम ने सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस सिंडिकेट से जुड़े सचिन केदार और...

सीएम साय और बीजेपी अध्यक्ष ने भाजपा सांसदों, विधायकों...

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी भाजपा सांसदों और विधायकों को पत्र लिखकर प्रशिक्षण शिविर में अनिवार्य रूप से शामिल होने कहा है....

3 दिन बाद बहाल हुई केके लाइन, बस्तर में...

जगदलपुर. भू-स्खलन से ठप हुई कोरापुट-किरंदुल रेललाइन को 48 घंटे बाद बहाल कर ली गई है. ट्रैक पर गिरा मलबा पूरी तरह से हट...