दुर्ग में फरार गांजा तस्करों की गुंडागर्दी: भाजपा पार्षद घर के सामने दी उसे जान से मारने की धमकी! मोहल्ले में दहशत… CCTV फुटेज आया सामने; देखिए

दुर्ग। दुर्ग में फरार गांजा तस्कर खुलेआम शहर में हथियार लेकर घूम रहे हैं और लोगों को डरा-धमका रहे हैं। ताजा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है, जहां फरार गांजा तस्करों ने एक भाजपा पार्षद को जान से मारने की धमकी दे दी। बुधवार देर रात संतोष बारले और मुकेश मिश्रा नाम के युवक, अपने कुछ साथियों के साथ तीन बाइक और एक स्कूटी में सवार होकर वार्ड-22 (पटरी पार) पहुंचे। वहां उन्होंने भाजपा नेता और पार्षद काशीराम कोसरे के साथ गाली-गलौज की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

घटना के समय मोहल्ले में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे, जो यह सब देखकर डर गए और घरों में छिप गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये वही आरोपी हैं जो गांजा तस्करी के मामले में पहले से फरार चल रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस अब तक उन्हें पकड़ नहीं पाई है। अब ये आरोपी लोगों को धमका रहे हैं और माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

घटना के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है। लोग चाहते हैं कि पुलिस इन आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे ताकि मोहल्ले में शांति बनी रहे। पार्षद काशीराम कोसरे का कहना है कि, पुलिस जिन अपराधियों को पकड़ नहीं पा रही है, वो लोग खुलेआम घूमकर जन प्रतिनिधियों को धमकी दे रहे हैं। उन्होंने दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला, सीएसपी चिराग जैन और एएसपी सिटी से फोन कर मामले की सूचना दी और मदद की गुहार लगाई है।