सेलुद। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां पाटन से दुर्ग फोरलेन मार्ग ग्राम पतोरा में पेट्रोल पंप के पास हाइवा गाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई है। हादसा इतना भयानक था की दोनों गाड़ी की परखच्चे उड़ गई।
पाटन से दुर्ग फोरलेन मार्ग में सड़क हादसे लगातार जारी है। बताया जा रहा है की हाइवा सीजी 07 BB 0694 गाड़ी मोरिद स्थित डामर फैक्ट्री से डामर लोडिंग होकर पाटन की ओर रॉन्ग साइड जा रहा था। वही skc तकदीर का बादशाह हाइवा गाड़ी सेलुद तरफ से डामर लोडिंग होकर दुर्ग की ओर जा रही थी। दोनो गाड़ी सड़क डामरीकरण में चल रहा था। एक्सीडेंट का कारण गाड़ी के रॉन्ग साइड से आने के कारण हुआ। एक गाड़ी चालक को पैर में गंभीर चोट आई उसे मौके पर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। दूसरे गाड़ी चालक को एक खरोच भी नहीं आया है। मौके पर पहुंची उतई पुलिस जांच में जुटी गई है।