भिलाई में चुनावी वादों पर अमल शुरू: हुडको के लोगों को मिलेगा मालिकाना हक…कराना होगा ये प्रोसेस, मेयर नीरज के साथ सियान सदन पहुंचे अधिकारियों ने दी पूरी जानकारी

भिलाई। विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर नीरज पाल के प्रयासों से आमदी नगर हुडको निवासी जिन्हें बी.एस.पी. से पट्टा नहीं मिला है उनका नए पट्टे बनाने के लिए तथा जिन्हें पट्टा प्राप्त हो चुका है और उनका पंजीकरण नहीं हुआ है इनके पंजीकरण करने के लिए आवेदन लेने हेतु आज मिलन चौक हुडको सियान सदन के पास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में प्रभावित लोग मौजूद रहे और उन्होंने पट्टा पंजीकरण के लिए आवेदन किया। शिविर में प्रमुख रूप से आयुक्त प्रकाश सर्वे, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी उपायुक्त सुनील अग्रहरी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट प्रेरणा सिंह, महापौर परिषद के सदस्य एवं स्थानीय पार्षद सीजू एंथोनी,एमआईसी मेंबर एकांश बंछोर, जोन आयुक्त प्रीति सिंह, सहायक अभियंता सुनील दुबे, रवि, राजू एवं जावेद इत्यादि मौजूद रहे। हुडको में पट्टा निष्पादन की कार्यवाही नजूल शाखा दुर्ग द्वारा की जा रही है। भिलाई इस्पात संयंत्र के मूल आबंटितीयो के द्वारा स्वयं अथवा उनके वारिसानो (मूल आबंटिती मृत होने पर) के आवेदन पर आवासीय एवं व्यवसायिक हेतु गाइडलाइन के तहत एवं नियम के अनुसार भू भाटक निर्धारित निष्पादन किया जा रहा है। पट्टा पंजीयन हेतु 60 दिवस की बाध्यता भी समाप्त कर दी गई है। 60 दिवस के पश्चात भी अब पंजीयन कराया जा सकता है। ऐसे पट्टे धारी जिन्होंने पूर्व में प्राप्त नजूल पट्टे का पंजीयन नहीं कराया है उनके लिए मूल पट्टेदार स्वयं जीवित होने पर पंजीयन करा सकते हैं। मूल पट्टेदार के फौत होने की दशा में वैध वारिसान अपने नाम नजूल शाखा में आवेदन देकर पट्टा निष्पादन करवाकर पंजीयन करवा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि काफी वर्षों से जमीन का मालिकाना हक प्राप्त करने जैसे कि पट्टा बनवाने तथा निर्मित पट्टा का पंजीकरण कराने के लिए हुडको निवासी प्रयासरत थे। जिसे विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल तथा स्थानीय पार्षद सीजू एंथोनी ने संज्ञान में लिया और इस पर कार्यवाही प्रारंभ कराई। अब पट्टा बनवाने के साथ ही पट्टा पंजीकरण के लिए शिविर लग रहा है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जरूरतमंदो के लिए रूआबांधा में बना RRR सेंटर: आयुक्त...

रिसाली, दुर्ग। रिसाली निगम में कचरा पृथक केन्द्र में केवल कचरा नहीं अब उपयोगी सामानों को भी सहेजने का कार्य किया जा रहा है।...

दुर्ग में EVM मशीन की कमीशनिंग व सीलिंग कार्य...

दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में आज बीआईटी कॉलेज के सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों एवं कमीशनिंग कार्य में...

दुर्ग नगर निगम की सफाई मुहिम: कमिश्नर सुमित अग्रवाल...

दुर्ग। दुर्ग निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत कलेक्टर/निगम प्रशासक ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर शहर की सफाई को लेकर लगातार कमिश्नर सुमित अग्रवाल काफी...

रिसाली के 31 वार्डों में निगम आयुक्त मोनिका समेत...

रिसाली, दुर्ग। रिसाली निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने आयुक्त मोनिका वर्मा लगातार ग्राउंड लेवल पर काम कर रही है। इसी...

ट्रेंडिंग