दुर्ग ग्रामीण में सैकड़ों लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्य्ता: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गमछा पहना कर किया स्वागत, एल्डरमैन अजीत यादव ने कहा…

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश लिया है। दुर्ग ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजीत यादव एवं रिसाली नगर निगम रूआबांधा परिक्षेत्र के एल्डरमैन के नेतृत्व में दुर्ग ग्रामीण के अलग-अलग गांव तथा निगम क्षेत्र से युवा महिलाओं व बुजुर्गों को लगभग 600 लोगों का गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के द्वारा कांग्रेस पार्टी का गमछा और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

प्रवेश लेने वालों में मुख्य रूप से पूजा वर्मा, पिंकी शर्मा, सोनिया साहू, संगीता राठौर, सुषमा ढीमर, कविता उइके, शालिनी कोसरे, रानी यादव, सुष्मिता दास, घनश्याम ठाकुर, राजकुमार बघेल, अवधेश मानिकपुरी, समीर खोखर, पंकज साहू, आशीष निखिल, भीकम आदि ने प्रवेश लिए।

दुर्ग ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजीत यादव ने कहा कि, इन चेहरों की मुस्कुराहट कांग्रेस सरकार के हितैषी योजनाओं और दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में हुए विकास कार्यों पर भरोसे की कहानी बयान कर रही है। आप सब के भरोसे के साथ हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार पुन: बनाएंगे।