दुर्ग। दुर्ग जिले के पाटन में एक महिला की हत्या की वारदात हुई है। महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ने की है। आरोपी पति ने अपनी पत्नी के गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच अनबन के चलते आरोपी द्वारा आक्रोश में आकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। देर रात खाना खाने के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या की और बंद कमरे में रात भर अपनी पत्नी के लाश के पास रहा। मामला दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के मर्रा गांव का है। घटना उतई थाना क्षेत्र की है। मृतिका का शव पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।


उतई TI विपिन रंगारी ने बताया कि, हत्या के आरोपी गोपी राम यादव उम्र 60 वर्ष ने ही हत्या के इस वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल इस हत्या की वजह पारिवारिक मुद्दे को लेकर चल रहे आपसी विवाद को बताया जा रहा है। घर के सदस्यों के बताया कि खाना खा कर सभी अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। इस दौरान ही बीती दरमियानी रात कमरे में पति गोपीराम यादव ने अपनी पत्नी सकून बाई यादव उम्र 55 वर्ष की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी और हत्या करने के बाद रात भर बंद कमरे में लाश के साथ बैठा रहा।

जब सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुला तो किसी अनहोनी से चिंतित घर वालों ने उतई पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची और दरवाजा खुलवाया तो अंदर का भयावह दृश्य देखकर घरवाले इस स्तब्ध रह गए अपने पिता के द्वारा ही मां की हत्या से बेटे बहु अवाक रह गए। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है। साथ ही मृतिका के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए दुर्ग भेजने की व्यवस्था करके मर्ग कायम कर विवेचना जारी हैं। उतई पुलिस का कहना है की जांच के बाद ही हत्या के वास्तविक कारणों पता लग पाएगा।


