एक्शन में IAS लक्ष्मण तिवारी, BIT के तीन वॉर्डन को भिजवाया जेल: शराब पीकर BIT के स्टूडेंट्स और वॉर्डन वायशेप ब्रिज में कर रहे थे हंगामा, वहां से गुजर रहे IAS लक्ष्मण तिवारी ने समझाया लेकिन….

भिलाई। जिला प्रशासन की टीएल मीटिंग में अक्सर शिकायतें मिलती थी कि वायशेप ब्रिज के पास कुछ लोग शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं। वहां से गुजर रहे लोगों पर कमेंट पास करते हैं। ये कोई और नहीं, बीआईटी कॉलेज दुर्ग में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स और वहां पोस्टेड वॉर्डन होते थे। क्योंकि, आज इसका खुलासा हो गया। जब आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने उन सबको रंगेहाथ पकड़ा। दरअसल, आज सुबह-सुबह IAS लक्ष्मण तिवारी बटालियन स्थित पुलिस जिम जा रहे थे। वायशेप ब्रिज से ठीक पहले बीआईटी के सामने कुछ लोग हंगामा कर रहे थे।

शराब की बोतले जमीन पर पड़ी हुई थीं। ये सब वाक्या सुबह 6.30 बजे के आसपास की बात है। IAS तिवारी नजदीक पहुंचे। उनसे बातचीत करने की कोशिश की और उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन वॉर्डन और स्टूडेंट्स मनमानी में उतर आए और IAS तिवारी की एक की नहीं सुनी। IAS तिवारी कैंपस गए। वहां भी बीआईटी मैनेजमेंट के वॉर्डन्स अपनी मनमानी करने लगे। बात यही खत्म नहीं हुई, IAS तिवारी को भी धमकाने लगे। इस बात की पुष्टि IAS तिवारी ने स्वयं की है। फिर IAS के गनमैन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीन वार्डन को CRPC की धारा-107 और 116 के तहत मामला पंजीबद्ध कर हिरासत में ली। तीनों को थाने लेकर पुलिस पहुंच गई है। IAS तिवारी ने भिलाई टाइम्स को बताया कि, अक्सर बीआईटी के स्टूडेंट्स और वॉर्डन के खिलाफ कंप्लेन मिल रही थी। इनके गेट में रजिस्टर मेंटेन नहीं होता। कौन अंदर आ रहा है, कौन बाहर जा रहा है…? यह जानकारी तक नहीं है। वायशेप ब्रिज के पास रोड किनारे लोगों के साथ हुज्जत कर रहे थे। सभी शराब के नशे में थे। पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मारे गए...

रायपुर। कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देकर पहले से ही आलोचनाओं में घिरी सुप्रिया श्रीनेत फिर से विवादों में घिर गयी है। उन्होंने...

ऑनलाइन सट्टा मामला में अपडेट: भिलाई में फर्जी बैंक...

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा के लिए फर्जी बैंक अकाउंट और सिम दिलवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में दो...

राष्ट्रीय तैराक चंद्रकला ओझा को मिला अलख यादव स्मृति...

भिलाई। माँ कल्याणी शीतला मंदिर समिति मरोदा टैंक द्वारा चैत्र नवरात्रि के अष्टम दिन अलख यादव स्मृति प्रतिभा सम्मान निरन्तर 8 घंटे तैरकर गिनीज...

भिलाई में नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ दुर्ग...

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। वैशाली नगर, छावनी और खुर्सीपार में गांजा का...

ट्रेंडिंग