रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज ड्राई डे है। प्रदेश में आज सभी शराब दुकानों को बंद रखने का फैसला किया गया है। चीफ मिनिस्टर भूपेश बघेल ने इसके आदेश दिए हैं। कबीर जयंती को लेकर यह फैसला लिया गया है। आदेश के अनुसार न सिर्फ शराब दुकान, बल्कि होटल रेस्टोरेंट क्लब में भी शराब परोसने की अनुमति नहीं मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने दी कबीर जयंती की बधाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा – सभी प्रदेशवासियों को संत कबीर दास जी की जयंती पर बधाई एवं शुभकामनाएँ। संत कबीर का जीवन दर्शन सदैव प्रासंगिक है। संत कबीर ने दोहों के माध्यम से प्रेम, सद्भावना और सामाजिक समानता का संदेश दिया। उन्होंने समाज में फैले आडंबर और जात-पात का सख्त विरोध किया। दोहों के माध्यम से उन्होंने सामाजिक कुरीतियों पर भी कठोर प्रहार किया और लोगों को सत्य, अहिंसा, दया, करूणा और परोपकार जैसे मानवीय मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी। छत्तीसगढ़ में भी संत कबीर के जीवनदर्शन का जनजीवन पर गहरा प्रभाव है। संत कबीर के उपदेश हमें सत्य का रास्ता दिखाते रहेंगे।
आज रहेंगे शारब दुकाने बंद
प्रदेश में 4 जून को कबीर जयंती मनाई जा रही है। राज्य में कबीर पंथ को मानने वाले लाखों अनुयायी रहते हैं । इस वजह से सरकार ने शराब दुकानों को बंद रखने का फैसला किया । इस संबंध में मंत्रालय के वाणिज्य कर आबकारी विभाग की तरफ से प्रदेशभर के अधिकारियों को आदेश दिया गया था। आदेश में वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग मंत्रालय महानदी भवन द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में समस्त देशी और विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, होटल बार और क्लबों को बंद रखा जाएगा।
फ्लाइंग स्कवाॅयड करेगा कार्रवाई
साथ ही दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, क्लबों में मदिरा बेचने और परोसने की अनुमति नहीं होगी। गैरमालिकाना क्लबों, रेस्टोरेंट, स्टार होटलों और किसी भी व्यक्ति की ओर संचालित होटलों में मदिरा विक्रय या परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस दिन मदिरा के व्यक्तिगत और गैर लाइसेंस प्राप्त परिसरों में मदिरा भण्डारण पर सख्ती से रोक लगाने और उन्हें जब्त कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। आबकारी विभाग के उड़नदस्ता टीमों द्वारा शुष्क दिवस में अवैध रूप से मदिरा के परिवहन और विक्रय पर कार्रवाई करने को कहा गया है।