- UPSC में ऑल इंडिया रैंक 71
- IPS के बाद बने IAS
- दुर्ग में कई पद में रह चुके IAS तिवारी
- SDM रहते किया ताबड़तोड़ कार्रवाई
- ट्रेनी IAS अफसर है लक्ष्मण तिवारी
लाभेश घोष, भिलाई। छत्तीसगढ़ के तेज-तर्रार युवा IAS अधिकारी लक्ष्मण तिवारी ने सोमवार को भिलाई निगम कमिश्नर के पद का कार्य संभाल लिया है। निगम भिलाई के आयुक्त आईएएस रोहित व्यास के प्रवास अवधि से वापस लौटने तक एवं अवकाश अवधि 15 जून तक होने के कारण के भिलाई में निगम आयुक्त के चालू कार्य प्रभार में आईएएस लक्ष्मण तिवारी रहेंगे। तिवारी ने सोमवार से भिलाई निगम में प्रभारी आयुक्त के रूप में कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। मेयर नीरज पाल ने उन्हें बधाई दी है। आपको बात दें कि, IAS लक्ष्मण तिवारी अभी ट्रेनिंग पीरियड में है।
UPSC में ऑल इंडिया रैंक 71
आपको बता दें, IAS लक्ष्मण तिवारी सिवान के गोरियाकोठी प्रखंड के सैदपुरा गांव के रहने वाले है। UPSC 2020 की परीक्षा में लक्ष्मण तिवारी ने ऑल इंडिया 71वां रैंक प्राप्त किया था।
IPS के बाद बने IAS
IAS लक्ष्मण तिवारी वर्ष 2019 में भी UPSC में सफलता हासिल की थी। तब उनका ऑल इंडिया 176 वां रैंक आया था। उनका सिलेक्शन IPS के लिए हुआ था। लेकिन मन में IAS बनने की चाहत रह गई थी। जिसे उन्होंने अगले साल की परीक्षा में पूरी की और उन्हें ट्रेनिंग के लिए छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट किया गया।
यह पद में रह चुके IAS तिवारी
दुर्ग में IAS लक्ष्मण तिवारी सहायक कलेक्टर के पद, धमधा तहसीलदार, दुर्ग SDM, दुर्ग निगम कमिश्नर प्रभारी जैसे पदों में कार्य कर चुके है।
SDM रहते किया ताबड़तोड़ कार्रवाई
दुर्ग SDM रहते IAS लक्ष्मण तिवारी ने अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन लिया था। जिसके बाद कई लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई थी। घूसखोरी मामले में पटवारी को भी IAS तिवारी ने रेंज हाथों पकड़ा था।