भिलाई नगर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत दिनांक 23 जून 2023 दिन शुक्रवार को 2:00 बजे तक महिला एवं बाल विकास विभाग में योजना का लाभ लेने के लिए भिलाई निगम क्षेत्र के इच्छुक के द्वारा समय के अधीन आवेदन किया जा सकता है।
महापौर परिषद की बैठक में आज महापौर नीरज पाल तथा महापौर परिषद के सदस्यों के मध्य मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के क्रियान्वयन को लेकर सार्थक चर्चा की गई तथा योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलाने की पहल की गई है। बैठक में 26 जून 2023 को होने वाले विवाह के आयोजन के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली गई।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह दिनांक 26 जून 2023 को संपन्न होना है। इसके तहत कन्या विवाह हेतु प्रति कन्या विवाह 50000 की राशि के तहत भवन किराया, अतिथियों के लिए भोजन व्यवस्था एवं नाश्ता व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, विवाह की फोटोग्राफी एवं प्रमाण पत्र आकस्मिक व्यय एवं परिवहन व्यव, मंगलसूत्र, वर वधु के कपड़े, श्रृंगार सामग्री, जूते, चप्पल, चुनरी, साफा इत्यादि सामग्री, वधु को बैंक ड्राफ्ट बैंक खाते के माध्यम से 21000 रुपए का भुगतान तथा अन्य उपहार सामग्री की व्यवस्था प्रशासकीय तौर पर की जाती है और विवाह कार्य संपन्न कराया जाता है।
आज की बैठक में चर्चा के दौरान महापौर परिषद के सदस्य सीजू एंथोनी, लक्ष्मीपति राजू, साकेत चंद्राकर, आदित्य सिंह, मीरा बंजारे, मालती ठाकुर, केशव चौबे, संदीप निरंकारी, एकांश बंछोर, नेहा साहू, लालचंद वर्मा एवं चंद्रशेखर गवई मौजूद रहे।
महापौर परिषद की बैठक में खुर्सीपार गेट मार्ग, शास्त्री मार्केट मुख्य मार्ग, जलाराम मंदिर रोड, शर्मा आश्रम रोड, लोधी पारा मुख्य मार्ग, न्यू खुर्सीपार मिलन चौक एवं मशाल चौक के डामरीकृत मार्गों का चौड़ीकरण के कार्यों को स्वीकृति दी है। जोन क्रमांक 4 अंतर्गत केनाल रोड से छावनी चौक तक रोड का चौड़ीकरण कार्य किया जाएगा। इसकी मंजूरी भी महापौर परिषद से मिल गई है।
इसके अतिरिक्त जोन क्रमांक 4 अंतर्गत शिवालय रोड, एनवी रोड, राकेश होटल रोड तथा वार्ड 48 के आंतरिक डामरी कृत मार्गों का चौड़ीकरण कार्य तथा जोन क्रमांक 1 अंतर्गत सुपेला चौक से राजेंद्र प्रसाद चौक तक डामरीकृत मार्गों का नवीनीकरण कार्य को एमआईसी से स्वीकृत कर दिया गया है। आज की बैठक में महापौर परिषद के सदस्य सीजू एंथोनी, लक्ष्मीपति राजू, साकेत चंद्राकर, मालती ठाकुर, एकांश बंछोर, संदीप निरंकारी, केशव चौबे, आदित्य सिंह, मीरा बंजारे, लालचंद वर्मा, चंद्रशेखर गवई तथा नेहा साहू मौजूद रही।