CG – अवैध संबंध बनी कांग्रेस नेता के भतीजे की हत्या का कारण: बेटी से मिलना जुलना नहीं था पसंद… इसलिए लड़की के पिता ने युवक को रास्ते से हटाने का बनाया था प्लान, पढ़िए पूरा मामला

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में कांग्रेस नेता के रिश्तेदार की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी।जानकारी के मुताबिक युवक काफी दिनों से लापता था, जिसकी शाम लाश मिली है। युवक का नाम 21 वर्षीय वाहजुद्दीन उर्फ बाबु है, जो पार्षद और बीरगांव नगर निगम MIC मेम्बर इकराम अहमद का भतीजा था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक युवक की हत्या मुख्य आरोपी की बेटी के साथ नाजायज संबंध की वजह से की गई थी। मुख्य आरोपी करीम खान ने फिरोज और विश्वनाथ के साथ मिलकर WRS कॉलोनी स्थित रेलवे पटरी के पास वहिजुद्दीन को बुलाकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद तीनों ने ही वहीं पर उसके शव को दफना दिया था। फिलहाल इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने प्रेसनोट जारी कर इसकी जानकारी मीडिया को दी।

पढ़े पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में क्या लिखा है…

जानकारी के मुताबिक 2 अक्टूबर को मो.अनवर अहमद ने थाना उरला में वाहेजुद्दीन 21 वर्ष गाजी नगर बीरगांव निवासी के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। सूचना के मुताबिक 25 सितंबर की रात 8 बजे से वाहेजुद्दीन गायब था। साथ ही मोबाईल बंद था। इस शिकायत के बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने क्राइम ASP अभिषेक माहेश्वरी को जांच करने के निर्देश दिए।

इस दौरान पुलिस को पता चला कि 25 सितम्बर को ही गाजी नगर बीरगांव में देखा गया था। इस आधार पर सीसीटीव्ही फुटेज व मोबाइल के कॉल रिकार्डस को खंगाला गया। इस बीच कुछ संदिग्धो से पूछताछ की गई। संदिग्ध फिरोज खान निवासी रामेश्वर नगर भनपुरी थाना खमतराई जो पूर्व में भी आपराध कर चुका है उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर पुलिस को गुमराह करता रहा। एसीसीयू रायपुर के द्वारा पूछताछ के दौरान उसने अपने साथी विश्वनाथ उर्फ विशु के साथ वाहेजुद्दीन को रामेश्वर नगर खमतराई के पीछे रेल्वे ट्रेक के पास बुलाकर उसकी हत्या कर शव को रेल्वे ट्रेक किनारे दफनाने की बात स्वीकार की। साथ ही बताया कि दुर्गा नगर बीरगांव निवासी करीम खान के कहने पर हत्या की वारदात किये थे। पुलिस ने विश्वनाथ एवं करीम खान को हिरासत में लिया। उनसे भी पूछताछ की गई। पूछताछ पर पता चला कि करीम खान की लड़की के साथ मृतक बाबू उर्फ वाहेजुद्दीन के नाजायज ताल्लुकात थे। करीम खान के द्वारा कई बार मृतक को अपनी लकड़ी से दूर रहने की हिदायत दी, पर मृतक नहीं माना। इसी नाराजगी में करीम खान के फिरोज खान एवं विश्वनाथ की मदद से हत्या की वारदात की।

फिरोज खान एवं विश्वनाथ के निशानदेही पर रामेश्वर नगर खमतराई रेल्वे ट्रेक के किनारे शव को तहसीलदार के सम्मुख निकाल लिया गया। आरोपियों से पुलिस अन्य मामलों पर पूछताछ जारी है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

SP पल्लव ने ओपन परीक्षा में पास हुए छात्रों...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा दसवी और बारहवी का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हुआ। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव और अतिरिक्त...

20 मई से शुरू होगा ऑनलाईन RTE पोर्टल के...

रायपुर। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई.) अंतर्गत वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश में संचालित निजी विद्यालयो में आर.टी.ई. पोर्टल के माध्यम...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए...

दुर्ग के इस गांव में उल्टी-दस्त के 4 नए संक्रमित मरीज दुर्ग। ग्राम बोड़ेगांव (ननकट्ठी) में उल्टी-दस्त की आऊटब्रेक होने पर 14 मई 2024 से...

CG – एक ही परिवार के दो बच्चों की...

एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है। रायपुर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े...

ट्रेंडिंग