IMD ने छत्तीसगढ़ सहित 23 राज्यों के अलर्ट जारी: अगले 48 घंटों में इन जिलों में होगी भारी बारिश… मौसम विभाग ने जारी किया ओरेंज-येलो अलर्ट… जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

डेस्क। पूरे देश में मानसूनी बारिश जारी है। पहाड़ी और पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश आसमान से आफत बनकर टूट रही है। उत्तराखंड के जोशीमठ में भूस्खलन के चलते बंद बदरीनाथ हाईवे 83 घंटे बाद खुल गया है। हाईवे बंद होने से लगभग साढ़े चार हजार यात्री जगह-जगह फंस गए थे। बिहार में बिजली गिरने से बीते 24 घंटे में 21 और लोगों की जान चली गई है। असम में बाढ़ की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है, लेकिन अभी भी 12 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं। देश के 23 राज्य में अलग-अलग स्थानों पर अगले पांच दिन भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है और मौसम विभाग ने रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किए हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिनों के दौरान गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी से बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है। वहीं, अगले चार दिनों के दौरान तेलंगाना, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम कार्यालय ने तटीय आंध्र प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है।

मौसम विभाग के अनुसार, देशभर के अधिकांश हिस्सों में आने वाले दो-तीन दिन झमाझम बारिश पड़ सकती हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में हो रही बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं। जिसकी वजह से कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।
केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश के मद्देनजर आईएमडी ने शनिवार को राज्य के तीन उत्तरी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया। आईएमडी ने कोझीकोड, कन्नूर और कासरगोड में ऑरेंज अलर्ट और राज्य के नौ अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया।

मौसम विभाग ने दिन में पठानमथिट्टा, अलपुझा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों में एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने का भी अनुमान लगाया है। इसके अलावा इसने 14 जून से 16 जून तक राज्य के मलप्पुरम, कोझीकोड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया।

ऑरेंज अलर्ट का मतलब 11 सेमी से 20 सेमी तक बहुत भारी बारिश और येलो अलर्ट का मतलब 6 सेमी से 11 सेमी के बीच भारी बारिश है।

आईएमडी ने कहा कि अगले पांच दिनों में केरल में व्यापक वर्षा होगी, साथ ही उत्तर गुजरात और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। मौसम संबंधी चेतावनी के मद्देनजर केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने लोगों को पेड़ों के नीचे खड़े होने या वाहन पार्क करने से आगाह किया है।

उन्होंने कहा कि तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़ सकते हैं या उनकी शाखाएं टूटकर गिर सकती हैं। छप्पर, चादर या असुरक्षित घरों में रहने वाले लोगों को अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार सुरक्षित इमारतों में चले जाना चाहिए।

इस बीच, आईएमडी ने खराब मौसम और तेज हवाओं की संभावना के कारण 13 जून से 17 जून तक केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप के तटीय क्षेत्रों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है। भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (आईएनसीओआईएस) ने भी कहा कि रविवार तक केरल और तमिलनाडु के तटों पर ऊंची लहरें और तूफानी लहरें उठने की संभावना है। इसलिए मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए समुद्र में जाते समय सावधान रहना चाहिए।

छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। मौासम विभाग की माने तो अगले 48 घंटो के दौरान आंधी तूफान के साथ कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।

छत्तीसगढ़ में मौसम की बात करें तो आज आकाश में बादल छाये हुये। तापमान में भी गिरावट आई है। आज सुबह से ही राजधानी रायपुर के कई इलाकों में रूक-रूक कर खंड वर्षा हुई। बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। वहीं, बंस्तर संभाग में झमाझम बारिश हो रही है।

रायपुर मौसम विभाग की माने तो 14 जुलाई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने भारी बारिश के दौरान घर में ही रहने की सलाह दी है। आज कुछ जिलों में शाम के बाद हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.0 डीग्री सेल्सीयस राजनांदगांव में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.3 डीग्री सेल्सीयस अम्बिकापुर में दर्ज किया गया

मौसम विभाग ने आज के जिन जिलों के लिए भारी बारिश जारी किया है उनमें, दंतेवाड़ा, सुकमा, बस्तर, बीजापुर, कोंडागांव, धमतरी, गरियाबंद, रायगढ़, सूरजपुर, बलरामपुर शामिल है। वहीं जशपुर, सरगुजा के लिए ऑरेंज और अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

रविवार को अगर आप कहीं घुमने की सोच रहे हैं तो ध्यान देना होगा कि मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, दंतेवाड़ा, सुकमा, बस्तर, बीजापुर, कोंडागांव, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बलौदाबाजार, मुंगेली, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, जांजगीर चांपा, रायगढ़ शामिल है। इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं जशपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट और अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – पेट दर्द, झाड़-फूंक और गैंगरेप: आदिवासी युवती...

CG जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में एक कोरवा समाज की 28 वर्षीय युवती के साथ नशीली दवा पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म...

ट्रांसपोर्ट नगर में पुलिया की मरम्मत पूरी: भिलाई ट्रक...

भिलाई। भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने मंगलवार को ट्रांसपोर्ट नगर की पुलिया की मरम्मत का कार्य स्वयं के संसाधनों से संपन्न किया है।...

FIR against YouTubers: 11 यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर...

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सट्टेबाजी के ऐप को बढ़ावा देने के आरोप में 11 यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के खिलाफ मामला...

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने PM मोदी को सौंपा बस्तर...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात कर राज्य के विकास संबंधी विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बस्तर विकास...

ट्रेंडिंग